Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

कुलदीप कुमार की बैरी सुरतिया का फर्स्ट लुक आउट

AddThis Website Tools

बॉलीवुड व भोजीवुड के जानेमाने फ़िल्म अभिनेता कुलदीप कुमार की नई भोजपुरी फ़िल्म”बैरी सुरतिया”का फर्स्ट लुक बसंत पंचमी के शुभ अवसर मुम्बई में भव्यतापूर्वक लंच कर दिया गया।सुनील सुमन निर्देशित इस फ़िल्म में कुलदीप कुमार कई शेड्स में दिखाई देंगे जो दर्शको बेहद पसंद आ सकती है।बताते चले कि रिलीज हुई फर्स्ट लुक में उनका डबल लुक्स देखने को मिल रहा है।पहला लुक में वो सैतानिक रूप में दिखाई दे रहे है,वही दूसरे रूप में वो रोमांटिक मूड में दिख रहे है।लांच के मौके पर मीडिया से रूबरू होकर कुलदीप ने बताया कि हमने इस फ़िल्म के लिए काफी पसीना बहाया है।क्योंकि इस फ़िल्म में काम करना मेरे लिए चुनौतीपूर्ण रहा है। मेरे साथ फ़िल्म में अभिनेत्री खुश्बू सावन की जोड़ी बनाई गईं है।नये कॉन्सेप्ट और हम दोनों की नई हिट कैमेस्ट्री दर्शको को खूब पसंद आयेगी।बताते चले कि पिछले वर्ष कुलदीप कुमार निर्माता रविन्द्र कुमार रवि के फ़िल्म”बेटा होखे त अईसन में”नज़र आये थे।यह फ़िल्म भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर सफल रही।

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version