Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

‘बवाल’ गाने पर धमाल मचा रही है जॉर्जिया एंड्रियानी अपनी डांस से सोशल मीडिया पर कर रही है सभी को घायल। देखे वीडियो।

AddThis Website Tools

अभिनेत्री जॉर्जिया एंड्रियानी सोशल मीडिया पर आये दिन ख़फ़ी दिलचस्प वीडियो शेयर करती रहती है। अरबाज़ खान के साथ रिलेशनशिप में आने के बाद जॉर्जिया एंड्रियानी ख़फ़ी चर्चे में रहने लगी है, जॉर्जिया वेब सीरीज “कैरोलिन एंड कामाक्षी” से अपनी एक्टिंग डेब्यू कि है, जिसके बाद वे सिंगर मीका सिंह के साथ “रूप तेरा मस्तना” म्यूजिक एल्बम में नज़र आयी थी।

जॉर्जिया एंड्रियानी जो ख़फ़ी सोशल मीडिया पर एक्टिव है उन्होंने एक और वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है जिसमे अभिनेत्री ‘फर्स्ट इंडियन बॉय बंद’ ,ऍमजे५ जो अपने “बवाल” गाने से म्यूजिक इंडस्ट्री में डेब्यू किया है, उन्ही के गाने पर डांस करते नज़र आ रही है। इस वीडियो को ऍमजे५ ने भी पसंद किया है। जॉर्जिया का ये वीडियो अभी तक एली अब्राहम, लुलिअ वंतूर, मीका सिंह और आमिर अली के साथ ११ हज़ार से ज्यादा लोगो तक लाइक किया है।

जॉर्जिया एंड्रियानी हाली में दुबई से अपनी शूटिंग ख़तम कर अपने देश इटली गयी हुई है, लॉक डाउन के बाद पहेली बार अभिनेत्री अपने परिवार से मिली, जिसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया के जरिये दी थी, अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमे उन्होंने अपने पुरे परिवार के साथ एक वीडियो बनाया है जिसमे उनकी बहन, पिता और माँ नज़र आ रही है ये वीडियो ख़फ़ी दिलसप था और कैप्शन में लिखा है की “मीट द एंड्रियानी 🧟‍♀️🧟‍♂️🖤”

जॉर्जिया एंड्रियानी बॉलीवुड में “वेलकम टू बजरंजपुर” से डेब्यू करने वाली है।

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version