Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

निरहुआ – आम्रपाली ने कहा – फिल्‍मों में काम करने के लिए अभिनय की बारिकियों को जानना है जरूरी

एक्टिंग में करियर बनाने की चाह रखने वालों के लिए गोल्‍डन चांस है एक्टिंग विथ कैमरा : निरहुआ – आम्रपालीभोजपुरी सुपर स्‍टार दिनेशलाल यादव निरहुआ और यूट्यूब क्‍वीन आम्रपाली दुबे ने प्रकाश जैश द्वारा मुंबई में संचालित एक्टिंग स्‍कूल एक्टिंग विथ कैमरा को अभिनय की चाह रखने वालों के लिए गोल्‍डन चांस बताया। उन्‍होंने इसके लिए एक वीडियो जारी कर कहा कि फिल्‍मों में काम करने और इसमें करियर बनाने की चाह रखने वाले लोगों का अभिनय की बारिकियों से रूबरू होना जरूरी है। ऐसे में मशहूर अभिनेता सुशील सिंह, संजय पांडे और प्रकाश जैश ने एक सराहनीय पहल करते हुए एक्टिंग विथ कैमरा स्‍कूल की शुरूआत की है, जहां नेशनल स्‍कूल ऑफ ड्रामा के कई प्रतिष्ठित शिक्षक क्‍लास लेते हैं और समय – समय पर फिल्‍म इंडस्‍ट्री में काम कर रहे अभिनेता, तकनीशियन और फिल्‍मकार भी क्‍लास लेते हैं।

निरहुआ ने कहा कि सुशील सिंह, संजय पांडे और प्रकाश जैश के साथ हम काम कर चुके हैं। ये सभी बड़े कलाकार और अभिनेता हैं। हमें पता है कि वे अभिनय को जीते हैं। इसलिए मुझे पूरा विश्‍वास है कि यहां फिल्‍मों में काम करने की इच्‍छा रखने वाले युवाओं को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। हम भी स्‍कूल में समय मिलने पर क्‍लास लेने स्‍कूल जायेंगे। यहां आपका भविष्‍य उज्‍जवल है। वहीं, आम्रपाली दुबे ने कहा कि मैं भी इस स्‍कूल में गई थी। वहां अच्‍छे से पढ़ाई होती है। ये बेहद जानकार और अच्‍छे लोग हैं। हम इनके साथ काम कर चुके हैं। कई बार इन्‍होंने हमें भी अभिनय की बारिकियों से रूबरू करवाया है। हमने भी इनसे सीखा है। इसलिए मुझे लगता है कि ऐसे दिग्‍गज अभिनेताओं का अनुभव और नॉलेज नए लोगों के काम आयेगा।