Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

फिल्म अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने ‘नेशनल ग्रेटीटूड अवार्ड्स- 2020’ में धूम मचाया

Dipti Duggal and Sonali Bendre at the National Gratitude Awards- 2020

Dipti Duggal and Sonali Bendre at the National Gratitude Awards- 2020

AddThis Website Tools

नई दिल्ली: ‘नेशनल ग्रेटीटूड अवार्ड्स- 2020’ का भव्य आयोजन शनिवार 7 मार्च 2020 को रैडिसन ब्लू होटल, पश्चिम विहार, नई दिल्ली में ‘पेपर स्टोन प्रोडक्शंस’ के मैनेजिंग डायरेक्टर्स वाइन अरोरा व गुरुदेव अनेजा द्वारा किया गया था, जोकि सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।जहाँ पर राजनीतिक, धार्मिक,सामाजिक व बिज़नेस से जुड़े सफल लोगों को मुख्य अतिथि फिल्म अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे द्वारा सम्मानित किया गया।

Actress Sonali Bendre,Vine Arora,Gurudev K Aneja
Actress Sonali Bendre,Vine Arora,Gurudev K Aneja

इस अवसर पर विशेष अतिथि दिल्ली की बीजेपी की वाईस प्रेसीडेंट श्रीमती योगिता सिंह,मुंबई अटैक के दौरान सुर्खियों में आये और नेशनल हीरो मरीन कमांडो प्रवीण टीओटिया इत्यादि लोगों ने कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाया।वर्ल्ड फेमस दीप्ती दुग्गल को वीमेन आइकॉन ऑफ द ईयर 2020 के अवार्ड  से सम्मानित किया गया।इस अवसर पर बहुत ही बेहतरीन डांस प्रोग्राम, सांस्कृतिक कार्यक्रम व अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।फिल्म अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने जमकर आयोजकों की तारीफ़ की।                   

Actress Sonali Bendre,Vine Arora,Gurudev K Aneja & others
Actress Sonali Bendre,Vine Arora,Gurudev K Aneja & others

        पेपर स्टोन प्रोडक्शंस’ के मैनेजिंग डायरेक्टर वाइन अरोरा, इससे पहले कई अलबमों में व फिल्मों में अभिनय कर चुके है और मैनेजिंग डायरेक्टर गुरुदेव अनेजा, इसके पहले कई फिल्मों, टीवी शो और म्यूजिक अलबमों का निर्देशन कर चुके है।दोनों इस अवार्ड के बारे में कहते है,”राजनीतिक, धार्मिक, सामाजिक व बिज़नेस इत्यादि के झेत्र में काफी लोगों ने काफी अच्छे काम किये है और तरक्की किया है लेकिन उनको मोटिवेट कोई नहीं करता है, यदि उनको प्रोत्साहित किया जाय तो वे और अच्छा काम करेंगे और वे तरक्की करेंगे तो देश तरक्की करेगा। इसलिए हमलोग ऐसे सफल लोगों को और अच्छा काम करनेवालों का हौसला बढ़ाने के लिए ये अवार्ड चालू किया है। इसके जरिये अच्छे काम करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाता है।” 

AddThis Website Tools
Exit mobile version