Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

बिग बॉस ऐक्ट्रेस कृति वर्मा को आप कितना जानते हैं

AddThis Website Tools

बिग बॉस 12 से चर्चित हुईं कृति वर्मा आज दुनियाभर में शो कर रही हैं। दुनियाभर में उनके डांस के दीवाने हैं। फैंस उनकी तुलना शकीरा से करते हैं। कृति मानती हैं कि उनसे फैंस की काफी उम्मीदें हैं और वह उन उम्मीदों को बरकार रखने के लिए दिन राहत मेहनत कर रही हैं। वेबसीरीज से लेकर भोजपुरी सिनेमा और अब बॉलिवुड हर जगह कृति ने दस्तक दे दी है।

Actress Kriti Verma
Actress Kriti Verma

कृति मानती हैं कि फिल्म इंडस्ट्री में गॉडफादर का होना जरूरी है। हालांकि वह कहती हैं कि अगर आपमें क्षमता है तो एक दिन आपकी सफलता तय है।कृति ने बिग बॉस के बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। दुबई से लेकर श्रीलंका तक शो किए और आज भी उनकी डिमांड बनी हुई है। कृति अब बॉलिवुड में छा जाना चाहती हैं। कहती हैं, बस एक बेहतर स्क्रिप्ट की तलाश है। अपना भी दिन आएगा।कृति वर्मा वेब सीरीज को एक बेहतर विकल्प के रूप में देखती हैं और मानती हैं कि इसका दायरा अभी और ढ़ेगा। बड़े पर्दे पर इम्तियाज अली के साथ काम करने की कृति वर्मा ख्वाहिश रखती हैं।

1 / 6

कहती हैं, इम्तियाज ऐसे डायरेक्टर हैं, जिनकी कहानियां बिल्कुल सहज होती हैं।बड़े पर्दे पर इम्तियाज अली के साथ काम करने की कृति वर्मा ख्वाहिश रखती हैं। कहती हैं, इम्तियाज ऐसे डायरेक्टर हैं, जिनकी कहानियां बिल्कुल सहज होती हैं।फिलहाल कृति अपने डांस शो और होस्टिंग से खुश हैं। कहती हैं, कई ऑफर हैं। पर जब तक मैं संतुष्ट नहीं हो जाऊंगी, तब तक उन पर बात आगे नहीं बढ़ाऊंगी।

AddThis Website Tools
Exit mobile version