Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

भगत सिंह कोश्यारी को महाराष्ट्र के राज्यपाल बनाए जाने पर रवि किशन ने दी बधाई व शुभकामनाएं कहा – बिहार और यूपी के मजदूरों की करें मदद

भगत सिंह कोश्यारी को महाराष्ट्र के राज्यपाल बनाए जाने पर रवि किशन ने दी बधाई व शुभकामनाएं कहा – बिहार और यूपी के मजदूरों की करें मदद

Bhagat Singh Koshiyari and Ravi Kishan

AddThis Website Tools

गोरखपुर से भाजपा सांसद सह फिल्म अभिनेता रवि किशन शुक्ला ने आज भगत सिंह कोश्यारी को महाराष्ट्र राज्य का राज्यपाल नियुक्त किया जाने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्‍होंने अपने शुभकामना संदेश में  कहा कि भगत सिंह कोश्यारी का व्यापक और काफी लंबा राजनीतिक अनुभव महाराष्ट्र के लिए अत्यंत उपयोगी होगा। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से संसद तक उनकी जीवन यात्रा हम लोगों के लिए अत्यंत प्रेरणादाई है। उनका सहज स्वभाव और सौम्य व्यक्तित्व उन्‍हें सर्वमान्य व जनमानस में लोकप्रिय बनाता है। उनकी छत्रछाया में महाराष्ट्र का भविष्य उज्जवल है।

रवि किशन ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है। ऐसे में हमारी सरकार माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सभी राज्यों के सहयोग से इस महामारी से युद्ध लड़ रही है। व्यापक स्तर पर इसकी रोकथाम के लिए केंद्र और राज्य सरकार एक दूसरे के साथ मिलकर अनेक प्रयास किए हैं, जिसके उत्साहवर्धक परिणाम सामने आए हैं। इस वजह से हमारी स्थिति दुनिया के अन्य देशों की तुलना में काफी बेहतर है।

उन्होंने कहा कि मैं गोरखपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करता हूं, जो पूर्वांचल का सबसे बड़ा महानगर है। उत्तर प्रदेश एवं गोरखपुर से बहुत बड़ी संख्या में मजदूर आजीविका की तलाश में मुंबई आते हैं। आपसे अनुरोध है कि कोरोना महामारी के कारण गोरखपुर और बिहार के जो मजदूर महाराष्ट्र में फंसे हैं, उनके बिहार, उत्तर प्रदेश और गोरखपुर आने की वैकल्पिक व्यवस्था होने तक आवास भोजन और चिकित्सा का उचित प्रबंध करने की कृपा प्रदान करें। इस महामारी के कारण उनका रोजगार समाप्त हो गया है। इसकी वजह से उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए हम आपसे सादर अनुरोध करते हैं कि आप संकट की घड़ी में हमें सहायता प्रदान करें।

AddThis Website Tools
Exit mobile version