Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

भारत के पास इंग्लैंड के खिलाफ लगातार चौथी सीरीज जीतने का मौका, रोहित को आना होगा फॉर्म में

नई दिल्ली. आज भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में तीसरा वनडे खेला जाएगा. तीन मैचों की यह वनडे सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. ऐसे में आज जो भी टीम जीतेगी, सीरीज उसके नाम हो जाएगी.ओल्ड ट्रैफर्ड वनडे जीतकर टीम इंडिया 8 साल का सूखा खत्म करना चाहेगी. दरअसल, भारत ने इंग्लैंड में 8 साल से वनडे सीरीज नहीं जीती है. टीम इंडिया ने आखिरी बार 2014 में इंग्लैंड में वनडे सीरीज जीती थी. तब एमएस धोनी टीम इंडिया के कप्तान थे. भारत ने वो सीरीज 3-1 से जीती थी.
रोहित के पास भी इतिहास रचने का मौका
रोहित शर्मा बतौर कप्तान तीन द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीत चुके हैं. ऐसे में आज उनके पास कप्तान के तौर पर लगातार चौथी वनडे सीरीज जीतने का मौका है. रोहित ने वनडे में पहली बार दिसंबर 2017 में टीम इंडिया की कमान संभाली थी. तब भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 3 मैच की सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा और युजवेंद्र चहल.
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, लियाम लिविंगस्टोन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, डेविड विली, ब्राइडन कार्स, क्रेग ओवरटन और रीस टॉपले.

Exit mobile version