Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

भोजपुरी पर्दे पर अरविंद चौबे लेकर आ रहे “हमजोली”

AddThis Website Tools

भोजपुरी पर्दे पर अरविंद चौबे लेकर आ रहे “हमजोली”

भोजपुरी फिल्मों के सुप्रसिद्ध निर्माता निर्देशक अरविंद चौबे की होम प्रोडक्सन प्रियांशी मुबीज के बैनर तले बनने जा रही भोजपुरी फ़िल्म”हमजोली”का मुहूर्त बीते सोमबार की रात बड़ी ही धूम धाम से किया गया है।इस फ़िल्म के मुख्य भूमिका में होंगे अरविंद अकेला कल्लू , बाकी कलाकारों व टेक्नीशियनो का चयन जारी है।मुहूर्त के मौके पर पहुँचे मीडिया बंधुओ से रुबरु होकर अरविंद चौबे ने बताया कि हमजोली फ़िल्म पूरी तरह से एक्शन बेस्ड होगी।फ़िल्म में कई तरह के रियाल स्टंट दिखाई देंगे,जिसे देख दर्शक दाँतो तले उँगली काटने पर मजबूर हो जायेंगे।वही कल्लू ने बताया कि अरविंद चौबे हमारे लिए हमेशा लक्की डायरेक्टर साबित होते है उनके साथ हमने कई बड़ी बड़ी फिल्मे किया है वो सभी फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर परचम लाया था।बन रही ये फिल्मे भी कुछ इसी तरह का मिशाल कायम करेंगी।उनके साथ हमने हाल में ही दो फिल्मों की शूटिंग कम्पलीट की है जिसमे जान और नागमणि शामिल है।बरहाल अनिल काबरा प्रस्तुत व प्रियांशी मुबीज के बैनर तले बनने जा रही फिल्म के निर्माता निर्देशक अरविंद चौबे खुद ही है।जबकि लेखक वीरू ठाकुर,संगीत छोटे बाबा,डीओपी रवि चंदन,ईपी अजय सिंह मल्ल व प्रचारक सोनू निगम है।

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version