Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

भोजपुरी सेंशेसन अक्षरा सिंह का नया गाना ‘कोरा में आजा छोरा’ रिलीज के साथ हुआ वायरल

भोजपुरी सेंशेसन अक्षरा सिंह का नया गाना ‘कोरा में आजा छोरा’ रिलीज के साथ हुआ वायरल

Akshara Singh

AddThis Website Tools

भोजपुरी फीमेल सुपर स्‍टार सिंगर – एक्‍टर अक्षरा सिंह का एक और नया गाना ‘कोरा में आजा छोरा’ रिलीज के साथ खूब वायरल हो रहा है। यह गाना अक्षरा सिंह ने खुद गया है, जिसकी तैयारी का वीडियो पिछले दिनों उन्होंने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर भी किया था। अब यह गाना अक्षरा सिंह के ऑफिसयल यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया, जिसे उनके फैंस हाथों हाथ ले रहे हैं और गाने को खूब प्यार भी मिल रहा है। वैसे तो गाना ‘कोरा में आजा छोरा’ का ऑडियो जारी हुआ है, लेकिन फिर भी लोग इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं। 

कोरा में आजा छोरा - KORA ME AAJA CHHORA | #Akshara Singh | New Hindi Rap Song 2020

वहीं,‘कोरा में आजा छोरा’ गाने को मिल रही सफलता के बाद अक्षरा सिंह ने खुशी जाहिर की और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसे फन सॉन्ग बताया है। अक्षरा सिंह ने कहा कि यह गाना लॉक डाउन की बोरियत को दूर करने वाली है, इसलिए लोग इसे पसंद कर रहे हैं। हालांकि अभी इसका वीडियो रिलीज नहीं हुआ, लेकिन फिर भी लोग इसे पसन्द कर रहे हैं। यह अच्छी बात है।।हम जल्द ही इस गाने का वीडियो भी लेकर आएंगे। अक्षरा अपने प्रोजेक्ट्स पर पूरी गंभीरता के साथ काम करती हैं, तभी वे कहती हैं कि काम उनके लिए पूजा है और इस गाने को भी उन्होंने अपना शत प्रतिशत दिया है। तब जाकर मस्ती के बीच एक अच्छा गाना लेकर वे भोजपुरी म्यूजिक लोवर्स के सामने हैं।

बता दें कि इस गाने की स्‍ट्रीमिंग अमेजन प्राइम म्‍यूजिक, एप्‍पल म्‍यूजिक, जीयो सावन, हंगामा म्‍यूजिक, विंक म्‍यूजिक और resso पर भी हो रहा है। इस गाने का लिरिक्‍स कुंदन प्रीत, म्‍यूजिक आशीष वर्मा, अरेंजर कैलाश पांडेय व आशीष वर्मा  और डिजिटल हेड विक्‍की यादव हैं। 

कोरा में आजा छोरा

AddThis Website Tools
Exit mobile version