Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

मोहब्‍बत का पैगाम लेकर आयेगी फिल्‍म ‘मोहब्‍बतपुर’ : ओम प्रकाश दीवाना

om prakash diwana ka BHOJPURI FILM Mohabbatpur
AddThis Website Tools

भोजपुरी की संगीत विधा विरहा में अपनी गायकी से श्रोताओं के दिलों पर राज करने वाले ओम प्रकाश दीवाना अब सिल्‍वर स्‍क्रीन पर नजर आने वाले हैं। वे फिल्‍म ‘मोहब्‍बतपुर’ से जल्‍द ही भोजपुरी सिने इंडस्‍ट्री में डेब्‍यू करने वाले हैं। इसको लेकर वे काफी उत्‍साहित हैं। यही वजह है कि उन्‍होंने उम्‍मीद जताई है कि उनकी फिल्‍म ‘मोहब्‍बतपुर’ मोहब्‍बत का पैगाम लेकर आयेगी। फिल्‍म बेहतरीन बनने वाली है। फिल्‍म में उनके साथ समर सिंह और जोया खान भी लीड रोल में होंगी, जबकि एक अन्‍य अभिनेत्री की कास्टिंग बांकी है।  

रियल टाइगर फिल्म्स एंड संगीता फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली फिल्‍म ‘मोहब्‍बतपुर’ को लेकर ओम प्रकाश दीवाना ने कहा कि बतौर एक्‍टर यह मेरी पहली फिल्‍म है। पहली फिल्‍म कर मुझे बेहद खुशी हो रही है। इसलिए मैं चाहता हूं कि जिस तरह लोगों ने मेरे विरहा संगीत को प्‍यार और आशीर्वाद दिया, उसी तरह मेरी पहली फिल्‍म को अपना प्‍यार और आशीर्वाद दें। आप ने ही मुझे गायक से नायक बनाया है। इसलिए आपसे मुझे काफी उम्‍मीदें हैं। हम एक शानदार फिल्‍म लेकर आ रहे हैं, जो भोजपुरी समाज में मोहब्‍बत को लेकर एक सार्थक संदेश भी देगी।

ओम प्रकाश दीवाना ने कहा कि आपने दिल्ली गैंग रेप, बाला ब्रिजू, लाचारी और अब होली वाले विरहा गीत को  पसंद करने के लिए आपका शुक्रिया। अब आप मेरी फिल्‍म और पूरी टीम को प्‍यार दें। बता दें कि फिल्‍म ‘मोहब्‍बतपुर’ के प्रोड्यूसर दीनानाथ चौरसिया हैं। डायरेक्‍टर शत्रुघ्‍न आर गोस्‍वामी हैं। संगीतकार दामोदर राव हैं। छायांकन प्रमोद पांडेय करेंगे। गीतकार भिरुंग बृंदा और राजेंद्र सिंह हैं। कला अंजनी तिवारी, प्रचारक संजय भूषण पटियाला, सह निर्माता अभिषेक चौरसिया, किशन गौड़ और प्रदीप चौरसिया हैं।

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version