Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

लैला मजनू का जलवा बरकरार, दूसरे सफ्ताह में दिखा दर्शको का जनसैलाब

AddThis Website Tools

लैला मजनू का जलवा बरकरार, दूसरे सफ्ताह में दिखा दर्शको का जनसैलाब

भोजपुरी फिल्मों के नामचीन फ़िल्म मेकिंग कंपनी साईदीप फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म”लैला मजनू”पिछले शुक्रवार को बिहार झारखण्ड के सिनेमाघरो में रिलीज किया गया था,फिल्मे अच्छे ओपनिंग ही नही बल्कि बॉक्स ऑफिस धूम मचा दिया है।राजकुमार आर पाण्डेय द्वारा निर्माण की गई फ़िल्म के निर्देशक महमूद आलम है।फ़िल्म के मुख्य भूमिकाओं में युवा स्टार प्रदीप पाण्डेय चिन्टू और आइकॉन क्वीन अक्षरा सिंह व अन्य है।पिछले वीक में रिलीज हुई यह फ़िल्म दर्शको बेहद पसंद आ रही है।फ़िल्म आज के समय के पारिवारिक परिवेश की कहानी पर केंद्रित है।फ़िल्म में एक से बढ़कर एक कर्णप्रिय गाने और संवाद भी दिये गये है ,जिसे देख दर्शक बार बार फ़िल्म देखना पसंद कर रहे है।गौरतबल है कि बिहार के लखीसराय से यह खबर आ रही है कि इस शुक्रवार को रिलीज हुई फ़िल्म”मुक्कदर का सिंकंदर”को उतार कर सिनेमाघरों में फ़िल्म “लैला मजनू “को लगया गया है।जाहिर सी बात है की फ़िल्म के प्रति के बढ़ते दर्शको की खुमारी ने यह ज्ञात कर दिया है कि उनके फ़ेवरेट प्रदीप पाण्डेय चिन्टू ही है।बरहाल फ़िल्म” लैला मजनू”बिहार झारखण्ड के सभी सिनेमाघरों में दूसरे सप्ताह में प्रवेश कर गया है।फ़िल्म के अच्छे रिस्पॉन्स देख निर्माता निर्देशक व टेक्नीशियन काफी उत्साहित नज़र आ रहे है।

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version