Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

समर सिंह का गाना अइला बंबई से होली में कमाई के बलम को मिला 5 मिलियन का प्यार , दर्शकों पर चला समर – डिंपल का जादू

समर सिंह का गाना अइला बंबई से होली में कमाई के बलम को मिला 5 मिलियन का प्यार , दर्शकों पर चला समर - डिंपल का जादू
AddThis Website Tools

यूट्यूब किंग व सिनेस्टार समर सिंह गाया हुआ होली गीत अइला बंबई से होली में कमाई के बलम को 5 मिलियन का प्यार मिला है, यानि इस गाने को पचास लाख से अधिक बार यूट्यूब पर देखा जा चुका है। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कम्पनी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से यह गाना रिलीज किया गया है।

Aila Bambai Se Holi Me Kamai Ke Balam | Samar Singh & Kavita Yadav | Feat Dimpal Singh | Video Song

इस गाने का बोल और फिल्मांकन इतना ज्यादा प्यारा है कि संगीतप्रेमी बड़े भाव से सुन व देख रहे हैं। वीडियो में समर सिंह और अदाकारा व डांसिंग क्वीन डिंपल सिंह की युगलबंदी दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। उनकी रोमांटिक जोड़ी की परफॉर्मेंस काफी दर्शनीय है। वीडियो निर्देशक सुनील बाबा हैं। इस गाने को गाया है समर सिंह ने और उनके स्वर में स्वर मिलाया है गायिका कविता यादव ने। गीत लिखा है अलोक यादव ने। संगीत दिया है ऑन पार्टी अलोक-मनोज ने। यह गान काफी लोकप्रिय एवं वायरल हो रहा है। इस गाने को लेकर समर सिंह के फैंस में काफी क्रेज बना हुआ है।

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version