Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

समर सिंह का गीत ‘क्या कहोगे मेरे कन्हैया’ रिलीज

AddThis Website Tools

भोजपुरी सिनेमा के सिनेस्टार व यूट्यूब किंग समर सिंह के आवाज के दिवाने आज लाखों, करोड़ों में हैं। बड़ी बेसब्री के साथ समर सिंह के प्रेमी इनके गानों के रिलीज होने का इंतजार करते रहते हैं। भोजपुरी श्रोताओं के मनोरंजन के लिए हर मौसम – त्यौहार को ध्यान में रखते हुए वे म्यूजिकल एलबम सांग लेकर आते रहते हैं।

समर सिंह का गीत ‘क्या कहोगे मेरे कन्हैया’ रिलीज

इसी कड़ी में कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में समर ने राधा-कृष्ण के प्रेम प्रसंग से लबरेज एक बहुत ही प्यारा सा कृष्ण भजन भोजपुरी श्रोताओं के लिए लेकर आये हैं। जिसे उनके यूट्यूब चैनल समर सिंह ऑफिसियल पर रिलीज किया गया है। जिसे अब तक लाखों की तादाद में व्यूज मिले हैं। समर सिंह के इस कृष्ण भजन के वीडियो में राधा-कृष्ण की मनमोहन क्रीड़ा का समागम किया है।

इस गीत में समर सिंह का साथ दिया है सिंगर कविता यादव ने। वहीं वीडियो में भगवान श्रीकृष्ण के किरदार में शुभम जैकर व राधा की वेश में खुश्बू गाजीपुरी का जबरदस्त अभिनय व नृत्य देखने को मिल रहा है। गीत को आलोक यादव ने लिखा है, जबकि संगीत एडीआर आनंद का है। इस गीत के कोरियोग्राफर संदीप राज है। वीडियो को देखकर लगता है कि एक बार फिर समर सिंह के इस गीत का जादू सोशल मीडिया सहित भोजपुरी श्रोताओं के बीच में चल रहा है।

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version