Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

सोनू सूद के नक्‍शेकदम पर भोजपुरी हॉट केक अंजना सिंह, लखनऊ में लोगों की कर रही हैं मदद

AddThis Website Tools

देश में चल रहे लॉक डाउन के बीच जरूरतमंद मजदूरों की मदद को लेकर सुर्खियों में बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद के नक्‍शेकदम पर इन दिनों भोजपुरी हॉटकेक अंजना सिंह भी दिखाई दे रही हैं। इसी क्रम में वे अपने गृहनगर लखनऊ में स्थानीय पुलिस के सहयोग से ढाई सौ लोगों में राशन का वितरण कर चुकी हैं और आज भी पुलिस प्रशासन के सहयोग से ढाई सौ मास्क और लंच बॉक्स का वितरण किया। इसको लेकर अंजना ने बताया कि मैं ज्‍यादा कुछ नहीं कर रही है बस उन लोगों की सेवा कर रही हूं, जिन्‍होंने मुझे प्‍यार और सम्‍मान देकर आज मुझे इस मुकाम तक पहुंचाया है। सभी अपने हैं और अपनों की सेवा करना मुझे अच्‍छा लगता है।

गौरतलब है कि अंजना सिंह मुन्‍ना मवाली, सनकी दरोगा, नागराज, त्रिशूल, रंगीला, जिगर, बद्रीनाथ, खुद्दार, गद्दार, बहुरानी जैसी सुपर हिट फिल्‍में देने वाली अंजना सिंह अक्‍सर सामाजिक कार्यों में बढ़ – चढ़ कर हिस्‍सा लेती रही हैं। लॉक डाउन के बीच भी वे लोगों की मदद कर सराहनीय कार्य कर रही हैं। इस बारे में वे कहती हैं कि जनता की सेवा नारायण की सेवा है। सामाजिक जिम्‍मेवारियां का निर्वहन सबों को करना चाहिए। मैं भी वही कर रही हैं। अंजना के बारे में बता दें कि वे इंडस्‍ट्री की टॉप मोस्‍ट एक्‍ट्रेस हैं। वे अब तक रवि किशन, पवन सिंह, दिनेशलाल यादव निरहुआ, खेसारीलाल यादव, प्रदीप पांडेय चिंटू जैसे सुपर स्‍टार के साथ नजर आ चुकी हैं।

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version