Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

‘‘हमारी उम्मीद’’ कोरोना वारियर को सच्ची श्र्द्धांजली है-शादाब सिद्दीकी

AddThis Website Tools

भारतवासियों के दिलों में हिम्मत कायम करने की छोटी सी कोशिश-शदाब सिद्दीकी

मुंबई। एक तरफ जहां पूरी दुनिया कोरोना जैसी वैश्विक महामारी की चपेट में थी और भारत सरकार द्वारा पूरे भारत में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए भारत सरकार द्वारा लाॅकडाउन किया गया था वहीं ऐसे वैश्विक महामारी के बीच आम आदमी का मसीहा एवं ब्लू आइज़ फिल्म फैक्ट्री के डायरेक्टर शादाब सिद्दीकी ने अपने चहेतों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए दिन रात एक कर ऐसी स्क्रिप्ट की खोज की जो व्यक्ति के बिगड़ते हुए माहोल, खाली जेब और सबसे ज्यादा अपने से बिछड़ने के दर्द से कराह रहा था ऐसे में उनको सांत्वना एवं जोश और हिम्मत भरने की आवश्यकता थी और जो पूरी करने का प्रयास शदाब सिद्दीकी द्वारा अपने नए प्रोजेक्ट ‘‘हमारी उम्मीद’’(कोरोना वारियर को श्र्द्धांजली) से पूरा करने का प्रयास किया शदाब ने इस गाने के माध्यम से टूटे हुए दिलों एवं हिम्मत हार चुके लोगों को आशा की एक नई किरन दिखाने का काम इस गाने से किया है यूं तो शदाब द्वारा कई वेबसीरीज एवं गाने किए गए हैं लेकिन हाल ही में बनाए गाए गाने ‘‘हमारी उम्मीद’’ (कोरोना वारियर को श्र्द्धांजली) ने पूरे भारत का दिल जीत लिया उनके दिलों में फिर से हारी हुई हिम्मत को जीतने की नई उम्मीद दिखाई गई। इस गाने को एच.ई. अमजद खान द्वारा लिखा गया है और इसमें अभिनय शारीब हासमी, संतोष शुक्ला, शलील आचार्य, जावेद रहमान, संजय गांधी, कनवलप्रीत सिंह, नूर सिद्दीकी, फातिमा शेख, एच.ई. अमजद खान,अर्चना प्रजापति, आसिफ, उत्कर्ष और मनोज, रवि काले, कमलेश गिल, गनेश यादव, शालिनी शर्मा, संदीप भारद्वाज, भासवती चक्रवती, आरिफ जकरिया सहित लगभग 20 आर्टिस्टों ने काम किया है।

https://youtu.be/cHN0s21-O8s

शादाब सिद्दीकी
AddThis Website Tools
Exit mobile version