Home BHOJPURI पवन पुत्र का गाना मूड बनने में टाइम लगता को मिले दो दिन में 2 मिलियन व्यूज, होली पर रिलीज होगी पवन पुत्र

पवन पुत्र का गाना मूड बनने में टाइम लगता को मिले दो दिन में 2 मिलियन व्यूज, होली पर रिलीज होगी पवन पुत्र

by Team MMetro
पवन पुत्र का गाना मूड बनने में टाइम लगता को मिले दो दिन में 2 मिलियन व्यूज, होली पर रिलीज होगी पवन पुत्र

भोजपुरी सिनेमा के गायकी के सिरमौर व एंग्रीयंगमैन पवन सिंह के बेमिसाल अभिनय से सजी भोजपुरी फिल्म पवन पुत्र का स्पेशल गाना मूड बनने में टाइम लगता है को दो दिन में 2 मिलियन यानि 20 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। जिस तरह से यह गाना वायरल हो रहा है, उससे यह प्रतीत होता है कि यह सांग संगीतप्रेमियों को खूब पसंद आ रहा है। इस गाने में पवन सिंह और काजल राघवानी थिरकते नजर आ रहे हैं। यह फिल्म पवन पुत्र होली के त्यौहार पर पूरे भारत में प्रदर्शित की जाएगी। फिल्म के रिलीज की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है। फिल्म का निर्माण वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के ओनर रत्नाकर कुमार द्वारा किया गया है।

फिल्म में केंद्रीय भूमिका में पवन सिंह हैं जबकि नवोदित अभिनेत्री प्रियंका रेवड़ी और रितु पांडेय को भोजपुरी सिनेमा के रुपहले पर्दे पर लांच किया जा रहा है, साथ में प्रियंका पंडित भी हैं। उल्लेखनीय है कि वर्ल्डवाइड चैनल व जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत फिल्म पवन पुत्र का निर्माण वर्ल्डवाइड चैनल बैनर के तले किया गया है। फिल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। निर्देशक फिरोज खान हैं। लेखक राकेश त्रिपाठी, संगीतकार छोटे बाबा (बसही) हैं। कार्यकारी निर्माता इमरोज अख्तर (मुन्ना) हैं। कस्टयूम बादशाह खान का है।

छायांकन इमरान आलम, मारधाड़ श्री श्रेष्ठा, नृत्य कानू मुखर्जी, कला शेरा का है। फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं। मुख्य कलाकार पवन सिंह, मीर सरवर, प्रियंका पंडित, प्रियंका रेवड़ी, रितु पांडेय, बृजेश त्रिपाठी, उमेश सिंह, अमित शुक्ला, अनूप अरोरा, संजय वर्मा, अयाज खान, राकेश त्रिपाठी, अमोल चौगले, उजैर खान, निशा झा, जया पांडेय, प्रेम दूबे, अजय अय्यर, संजीव मिश्रा हैं तथा स्पेशल सांग में काजल राघवानी हैं।

Related Videos

Leave a Comment