भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार व गायकी के सिरमौर पवन सिंह का वीडियो सांग मीठा मीठा बथे कमरिया को यूट्यूब पर बीस मिलियन से अधिक व्यूज मिला है। यह गाना यूट्यूब पर काफी धूम मचा रहा है। इतना ही नहीं इस गाने के ऑडियो को भी अब तक पन्द्रह मिलियन व्यूज मिल चुका है। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ इस गाने के वीडियो में पवन सिंह और सिनेतारिका डिम्पल सिंह ने जबरदस्त परफॉर्मेंस किया है। इस गाने को सोशल मीडिया में ढ़ेर सारा प्यार मिल रहा है। इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने प्रस्तुत किया है। मीठा मीठा बथे कमरिया गाने को अपनी मधुर शैली में कर्णप्रिय स्वर में पवन सिंह ने गाकर संगीतप्रेमियों का मन मोह लिया है। पवन सिंह का यह गाना जितनी बार सुनिए हर बार काफी अच्छा लगता है। इस गाने पर सोशल मीडिया के अलग-अलग कई प्लेटफार्म पर पवन सिंह के फैंस काफी वीडियो भी बना रहे हैं। इससे लगता है कि यह गाना वाकई हर किसी को काफी पसंद आ रहा है। इस गाने को लिखा है गीतकार अरुण बिहारी ने, जिसे मधुर संगीत से सजाया है आशीष वर्मा ने। परिकल्पना दीपक सिंह का है। रिकॉर्डिस्ट पप्पी जी जगन्नाथ स्टूडियो आरा हैं। आशीर्वाद माता पिता, अजीत सिंह जोकरही का है। इस गाने को मिल रहे प्यार के लिए पवन सिंह ने सभी फैंस व संगीतप्रेमियों को तहेदिल से धन्यवाद दिया है।
बीस मिलियन व्यूज मिले पवन सिंह का वीडियो सांग मीठा मीठा बथे कमरिया को
by Team MMetro
written by Team MMetro
previous post