भोजपुरी सिने स्क्रीन का सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड ‘भोजपुरी फिल्म अवार्ड 2019’ को लेकर तैयारियां जोरों पर है। इसी क्रम में अब अवार्ड में होने वाले धमाकेदार परफॉर्मेंस को लेकर रिहर्सल्स का दौर भी शुरू हो चुका है। इसकी जानकारी इस अवार्ड शो के आयोजक विनोद गुप्ता ने दी। विनोद ने बताया कि हर साल की तरह इस बार फिर भोजपुरी फिल्म अवार्ड काफी भव्य और अनोखा होगा। यहां कई ऐसे हाइलाइट्स होने वाले हैं, जो सबों के लिए यादगार पल बन जायेगा। हमने इस बार फिर इस अवार्ड शो को एंटरटेनमेंट से भरपूर बनाने की कोशिश की है।
विनोद गुप्ता की माने तो मुंबई में 14 दिसम्बर को होने वाले भोजपुरी फ़िल्म अवार्ड की तैयारी चरम पर है। जहां एक ओर फिल्मी सितारों की रंगीन महफिल सजेगी, वहीं दूसरी ओर बीते साल भोजपुरी सिनेमा में बनी उत्कृष्ट फिल्म और उनसे जुड़े कलाकारों को सम्मानित भी किया जायेगा। बीते साल इतनी अच्छी – अच्छी फिलमें आयी हैं कि हमें लग रहा है बेहद टफ कॉम्पटीशन होने वाला है। लेकिन अंतिम निर्णय तो अवार्ड के ज्यूरी को ही लेना होगा।
बता दें कि ‘भोजपुरी फिल्म अवार्ड’ का आयोजन भोजपुरी सिनेमा के तीसरे दौर के साथ शुरू हुआ था, जो अबतक अनवरत चल रहा है। यह विनोद कुमार गुप्ता की लगन और दृढ़ता का तकाजा है कि एकबार फिर से साल 2019 में एक भव्य अवार्ड शो की तैयारी में जुट गया है। इस अवार्ड शो ने भोजपुरी सिनेमा के हर बदलाव को देख है। इसलिए दोनों का साथ बहुत पुराना है।
हर साल की तरह इस साल भी ‘भोजपुरी फिल्म अवार्ड 2019 ’बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट एक्टर, बेस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस, बेस्ट पॉपुलर एक्टर, बेस्ट सिंगर मेल, बेस्ट सिंगर फीमेल, बेस्ट कॉमेडी,बेस्ट कोरियोग्राफी, बेस्ट डायलॉग, बेस्ट लिरिक्स, बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर, बेस्ट सपोटिंग मेल, बेस्ट सपोटिंग फीमेल,सोशल इश्यू, बेस्ट डेब्यू मेल, बेस्ट डेब्यू फीमेल, बेस्ट सिनेमेटोग्राफी, बेस्ट ऑडियोग्राफी, बेस्ट स्क्रीनप्ले, बेस्ट स्टोरी, बेस्ट एक्शन, बेस्ट एडिटिंग और बेस्ट आर्ट डायरेक्टर कैटगरी में अवार्ड दिये जायेंगे। इस अवार्ड समारोह के प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं।