अजाज़ खान मेरे लिए एक गाइड... Muskaan Aggarwal ने शेयर किया हाउस अरेस्ट का अनुभव - Manoranjan Metro

Ajaz Khan is a guide for me... Muskaan Aggarwal shares her experience of house arrest - Manoranjan Metro

वेब सीरीज़ ‘पलंग तोड़’, ‘चर्मसुख’ और ‘नमकीन किस्से’ जैसी लोकप्रिय कहानियों से पहचानी जाने वाली अभिनेत्री मुस्कान अग्रवाल, एक बार फिर चर्चा में हैं अपने लेटेस्ट रियलिटी-बेस्ड वेब शो ‘हाउस अरेस्ट’ को लेकर, जो इन दिनों ULLU पर स्ट्रीम हो रहा है। एक एक्सक्लूसिव बातचीत में मुस्कान ने शो से जुड़ा अपना अनुभव और इस प्रोजेक्ट की खास बातें साझा कीं। ‘हाउस अरेस्ट’ की यूएसपी के बारे में बात करते हुए मुस्कान ने कहा,

"यह शो कहीं न कहीं बिग बॉस जैसा है। इसकी असली यूएसपी आपको शो देखने के बाद ही समझ में आएगी। इसका कॉन्सेप्ट बेहद यूनिक और कमाल का है, जिसे देखने के बाद आप खुद कहेंगे कि कुछ अलग देखा।"शो से जुड़ने के फैसले पर उन्होंने बताया, "मैं कुछ नया एक्सप्लोर करना चाहती थी, इसलिए इस शो को चुना। शुरुआत में जाने का मन नहीं था, लेकिन दो दिन पहले मैंने हां कह दिया। सोशल मीडिया और फोन से दूर रहकर लोगों के साथ एक ही घर में रहना अपने आप में एक बहुत बड़ी चुनौती थी।" ‘हाउस अरेस्ट’ से पहले मुस्कान ALTBalaji की सीरीज़ ‘नमकीन किस्से’ में नजर आ चुकी हैं। आगे के प्रोजेक्ट्स को लेकर वो मुस्कराते हुए कहती हैं, "अब बस इंतजार कीजिए कि आगे क्या आता है!"

Also Read : Isha Malviya और Sanju Rathod का गाना शेकी हुआ रिलीज - Manoranjan Metro

रियलिटी शोज़ को लेकर उन्होंने खुलकर राय दी, "रियलिटी शो स्कूल की तरह हैं। भले ही इसमें ड्रामा और मस्ती हो, लेकिन इससे आप बहुत कुछ सीखते हैं जो असल ज़िंदगी में शायद ना सीख पाएं। खुद में तो मुझे बहुत ज्यादा बदलाव नहीं लगे, लेकिन ऐसे शोज़ में आप खाने की अहमियत, नींद की वैल्यू और अपनी चीजों की देखभाल करना सीखते हैं। हालांकि मैंने ये चीजें पहले ही सीख ली थीं, लेकिन यहां और पक्की हो गईं।"

शो के होस्ट अजाज़ खान के बारे में उन्होंने कहा, "उनका व्यवहार बहुत अच्छा था। वे हमें बताते थे कि कहां हमसे गलती हो रही है। जब हम लो फेज़ में होते थे, तो हमें संभालते भी थे। हम सबने उनसे बहुत कुछ सीखा। हां, डांट भी पड़ी कई बार—but overall, वो एक्सपीरियंस काफी इंटरेस्टिंग था।"

बोल्ड और अलग-अलग तरह के किरदारों को बेझिझक चुनने वाली मुस्कान अग्रवाल हर प्रोजेक्ट में अपनी सच्चाई और एक अलग चमक लेकर आती हैं। फिर चाहे वह फिक्शन हो या रियलिटी, उनका अंदाज़ दर्शकों को हर बार चौंकाता है और दिल जीत लेता है।


Previous Post Next Post