Khushi Kakkar और Kajal Tripathi गर्मी स्पेशल लोकगीत Garmi Besharmi रिलीज - Manoranjan Metro

Khushi Kakkar और Kajal Tripathi गर्मी स्पेशल लोकगीत Garmi Besharmi रिलीज - Manoranjan Metro

भोजपुरी की नामचीन सिंगर खुशी कक्कड़ जब भी कोई गीत गाती हैं तो अपनी सुरीली आवाज की मिठास से हर किसी के दिलों दिमाग पर छा जाती हैं और अपनी गायकी का ऐसा सुर छोड़ती हैं कि लोग मंत्रमुग्ध हो जाते हैं। वहीं खूबसूरत अदाकारा काजल त्रिपाठी अपनी मधुर मोहिनी मुस्कान से लाखों करोड़ों का दिल जीत लेती हैं और अपने हुश्न व अदा से सबको दीवाना बना देती है। ऐसे में खुशी कक्कड़ और काजल त्रिपाठी जोड़ी में गर्मी स्पेशल लोकगीत 'गर्मी बेशर्मी' रिलीज किया गया है, जिसमें चिल्लाती धूप और पसीने से तर बतर कर देने वाली गर्मी का एहसास साफ-साफ दिख रहा है। इस लोकगीत को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। इस गाने को सिंगर खुशी कक्कड़ ने मधुर आवाज में गाकर श्रोताओं का दिल जीत रही हैं। वहीं एक्ट्रेस काजल त्रिपाठी का शानदार परफॉर्मेंस से महफ़िल में शमां बाँध रही है। इसके वीडियो में पीली साड़ी पहने इंडियन लुक में काजल त्रिपाठी बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं और अपनी अदा से बिजली गिरा रही हैं। इस गाने का फिल्मांकन देखते ही बन रहा है।

Also Read :  पौराणिक किरदार निभाना अभिनय से कहीं अधिक है: मल्हार पंड्या - Manoranjan Metro

इसके गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि काजल त्रिपाठी का पति ट्रैक्टर चालक है, वह गर्मी से परेशान है और अपनी पत्नी से कटा कटा रहता है, जिससे उसकी पत्नी बहुत परेशान होती है। एक समय पर जब उसका पति ट्रैक्टर चला कर आता है तो उसके पास पत्नी काजल त्रिपाठी जाती है, जिसे उसका पति अवॉयड कर देता है तो काजल उसके सहायक से कहती है कि... 'सटे ना भतार कहे देह लसियाइल बा, त गर्मी बेशर्मी काहे खातिर आईल बा, खाना नाही खाता पानी पी पीके अघाइल बा,त गर्मी बेशर्मी काहे खातिर आईल बा...'

इस गाने को लेकर काजल त्रिपाठी बहुत ही हैप्पी नजर आ रही है। वह कहती है कि 'यह गाना मेरे दिल के बहुत करीब है। इस गाने की शूटिंग और मेकिंग कमाल की की गई है। इस गाने में परफॉर्म करने के मुझे बहुत मजा आया था, क्योंकि कुछ अलग करने को मुझे मिला। इसके लिए रत्नाकर कुमार सर को दिल से धन्यवाद धन्यवाद, जो मुझे अच्छे-अच्छे गाने करने का मौका देते हैं। साथ ही इस गाने को अपना प्यार आशीर्वाद देने के लिए सभी ऑडियंस को दिल से थैंक्यू कहती हूँ।'

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत 'गर्मी बेशर्मी' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर खुशी कक्कड़ ने गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस काजल त्रिपाठी ने शानदार अदायगी किया है। इस गाने को गीतकार सूरज सिंह ने लिखा है, जबकि संगीतकार टिंकू तूफान ने मधुर संगीत दिया है। पीआरओ ब्रजेश मेहर, वीडियो डायरेक्टर आशीष सत्यार्थी, डीओपी संतोष यादव एंड नवीन, कोरियोग्राफर अनुज मौर्या, एडिटर प्रवीण यादव हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

Previous Post Next Post