अंकित जायसवाल
मुंबई। अप्रैल 2025 में बॉलीवुड के कई दमदार कलाकारों की फिल्में रिलीज हो रही हैं। बड़े कलाकारों की बात करें तो इसमें सनी देओल, अक्षय कुमार, संजय दत्त, इमरान हाशमी की फिल्में इसी महीने यानी अप्रैल 2025 में रिलीज हो रही है। इन कलाकारों की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचाती है यह तो आने वाले समय बताएगा। चलिए एक नजर डालते हैं अप्रैल में रिलीज होने वाली फिल्मों पर...
Also Read : जाट एक अलग लेबल की एक्शन फिल्म है : सनी देओल | Manoranjan Metro
10 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी जाट (Jaat)
गदर फेम अभिनेता सनी देओल, रणदीप हुड्डा, सैयामी खेर, विनीत कुमार सिंह स्टारकास्ट की फिल्म जाट (Jaat) 10 अप्रैल को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म को तगड़ी ओपनिंग मिले इसके लिए पूरी स्टारकास्ट फिल्म के प्रमोशन में जुटी हुई है। हाल ही में रामनवमी पर फिल्म का गाना रिलीज किया गया था। फिल्म की बात करें तो यह एक्शन, ड्रामा फिल्म है और इसमें सनी देओल का एक्शन अवतार देखने को मिलेगा।
Also Read : Actor Sikandar Kher Set to Make His South Debut with a Telugu film | Manoranjan Metro
स्कैम 1992 से इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने वाले प्रतीक गांधी और अभिनेत्री पत्रलेखा की फिल्म फुले (Phule) 11 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। यह फिल्म महात्मा ज्योतिराव फुले और सावित्रीबाई फुले की बायोपिक है। फिल्म में उनकी अनकही कहानी को दिखाने का प्रयास किया गया है। फुले दम्पति दूरदर्शी सुधारक थे जिन्होंने लड़कियों की शिक्षा, शोषितों और विधवाओं के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी थी। इस फिल्म का डायरेक्टशन अनंत महादेवन ने किया है।
Also Read : धाकड़ सास का धमाकेदार फर्स्ट लुक आउट | Manoranjan Metro
11 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी छोरी 2 (Chhorii 2) (प्राइम वीडियो)
फिल्म छोरी 2 (Chhorii 2) ओटीटी पर रिलीज होगी। यह फिल्म 2021 में आयी ‘छोरी’ का सीक्वल है। यह हॉरर मूवी है। इसमें अभिनेत्री नुसरत भरुचा और सोहा अली खान दिखाई देंगी। 11 अप्रेल को यह फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। इस फिल्म का डायरेकशन विशाल फुरिया ने किया है। स्टारकास्ट की बात करें तो इस फिल्म में अभिनेत्री नुसरत भरुचा और सोहा अली खान के अलावा गश्मीर महाजनी, सौरभ गोयल, पल्लवी अजय, कुलदीप सरीन समेत कई स्टार्स हैं।
Also Read : संगीत सनसनी एसएस थमन ने मचाया धमाल, युवाओं से मिल रही अच्छी प्रतिक्रिया | Manoranjan Metro
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार, अनन्या पांडे, आर. माधवन की बहुप्रतिक्षित फिल्म केसरी: चैप्टर 2 (Kesari: Chapter 2) 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। यह फिल्म हिस्टोरिकल ड्रामा, कोर्टरूम ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म का डायरेक्शन करण सिंह त्यागी ने किया है। इस फिल्म में वकील सी. शंकरन नायर की जिंदगी और जलियांवाला बाग नरसंहार की अनकही कहानी दिखाने का प्रयास किया गया है। यह फिल्म दर्शकों को कितना भाती है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
Also Read : अदृश्यम 2 – द इनविज़िबल हीरोज में नजर आएंगी पूजा गौर - Manoranjan Metro
18 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी द भूतनी (The Bhootnii)
बॉलीवुड के संजू बाबा यानी संजय दत्त, मौनी रॉय, सनी सिंह, पलक तिवारी की हॉरर कॉमेडी मूवी द भूतनी (The Bhootnii) 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है। इस फिल्म का डायरेक्शन सिद्धांत सचदेव ने किया है। फिल्म की बात करें तो इसमें डर और हंसी का मिश्रण होगा क्योंकि यह एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म होगी। 18 अप्रैल को केसरी: चैप्टर 2 (Kesari: Chapter 2) भी रिलीज हो रही है, अब देखना यह है कौन सी फिल्म कितना कमाई करती है।
Also Read : कियारा आडवाणी इस साल करेंगी मेट गाला में डेब्यू - Manoranjan Metro
25 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी ग्राउंड ज़ीरो (Ground Zero)
बॉलीवुड के किसिंग किंग इमरान हाशमी 25 अप्रैल को अपनी नई फिल्म ग्राउंड ज़ीरो (Ground Zero) के साथ दर्शकों के बीच होंगे। यह फिल्म एक्शन थ्रिलर फिल्म है। यह फिल्म फौज के एक रियल ऑपरेशन से प्रेरित है। इस नए रोल में दर्शकों को इमरान हाशमी कितना भाएंगे यह तो समय ही बताएगा लेकिन इस नए लुक की काफी चर्चा हो रही है। इमरान की इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ट्रेलर में सेना की वर्दी में इमरान का लुक काफी दमदार नजर आ रहा है।
25 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी ज्वेल थीफ (Jewel Thief)
अभिनेता सैफ अली खान की फिल्म ज्वेल थीफ (Jewel Thief) 25 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। इस फिल्म में सैफ अली खान एक चोर की भूमिका में हैं जो पुलिस की नाक में दम देता है। इस फिल्म का टीजर का दर्शकों को खूब भाया था। फिल्म की बात करें तो एक लाल डायमंड को चुराने की कोशिश के बारे में पूरी कहानी है। स्टारकास्ट की बात करें तो इस फिल्म में जयदीप अहलावत, कुणाल कपूर और निकिता दत्ता शामिल हैं। इस फिल्म का निर्माण सिद्धार्थ आनंद ने किया है। वह पठान का भी निर्माण कर चुके हैं। फिल्म का डायरेक्शन कूकी गुलाटी और रॉबी गरेवाल ने संयुक्त रूप से किया है।