नवरत्न पांडे और शिल्पी राज का नया सॉन्ग पहिला पसंद बाड़ा, दीया मुखर्जी का दिखा खास अंदाज - Manoranjan Metro

navratan-pandey-shilpi-rajs-new-song-pahila-pasand-bada-diya-mukherjee-shows-special-style

भोजपुरी इंडस्ट्री की बेहतरीन ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज और सिंगर नवरत्न पांडे का नया सॉन्ग  'पहिला पसंद बाड़ा' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियाल यूट्यूब चैनल से रिलीज कर दिया गया है। जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है। इस गाने को नवरत्न पांडे और दीया मुखर्जी पर फिल्माया गया है। गाने में दोनों की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। इस गाने में दीया मुखर्जी ने ट्रेडीशनल आउटफिट से लेकर वेस्टर्न आउटफिट तक पहना है, जिसमें वे कमाल की ग्लैमरस नजर आ रहे हैं। गाने में नवरत्न पांडे और दीया एक दूसरे को कंप्लीमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं। इस गाने को अब तक सैकड़ो की तादाद में व्यूज मिल चुके हैं।



इस गाने में नवरत्न पांडे कहते हैं कि जब से तू जिंदगी में आईलो ए जान हो, बन गई बाड़ू दिलवा की मेहमान हो... इस पर दीया मुख़र्जी कहती हैं कि हुस्न खो तू धरले जुबान बाड़ा हो...सच जान बाड़ा हो धड़कन बाड़ा हो...जानू तू ही तो पहिला पसंद बाड़ा हो...।  गाने में नवरत्न पांडे अपनी प्रेमिका दीया मुखर्जी को जान कहकर और दिल की मेहमान कहकर पुकार रहे हैं। वहीं दिया भी अपने प्रेमी नवरत्न को प्यार भरे अंदाज में कहती है कि सच में जान कतुम ही धड़कन हो तुम ही मेरी पहली पसंद हो।

 नवरत्न पांडे ने इस गाने को लेकर कहा है कि यह गाना एक प्रेमी और प्रेमिका की भावनाओं को दर्शाता है। वह किस तरह एक दूसरे को प्यार करते हैं और एक दूसरे को किस तरह देखते हैं। यही इस गाने में बताया गया है। जब कोई व्यक्ति प्यार में पड़ता है, तो वह हर चीज भूल जाता है और अपनी प्रेमिका को अपनी दिल की धड़कन बना लेता है।

Also Read :  टीवी अभिनेता के रूप में ज़िंदगी पर Simran Kaur ने की य​ह बात - Manoranjan Metro

 इस गाने को लेकर शिल्पी राज ने कहा है कि जब यह गाना मुझे गीतकार द्वारा बताया गया, तो मैं इसे गाने के लिए झट से हाँ कर दी, क्योंकि गाने के बोल बहुत ही प्यारे हैं जो मेरे दिल के बहुत करीब है। मैं जनता जनार्दन से अपील करती हूं की जिस तरह अपने मेरे सभी गानों को प्यार दिया है, वैसे ही इस गाने को भी अपना भरपूर प्यार और आशीर्वाद दे।

 वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी से रिलीज 'पहिला पसंद बाड़ा' सॉन्ग को नवरत्न पांडे और शिल्पी राज ने गया है। इस गाने में दीया मुखर्जी और नवरत्न पांडे ने परफॉर्म किया है, वही इस गाने के निर्माता रत्नाकर कुमार है। इस गाने को गीतकार रवि यादव ने लिखा है। इसका संगीत विक्की वाक्स ने दिया है। गाने के निर्देशन की कमान आशीष सत्यार्थी ने संभाली है, वहीं इस गाने के पीआरओ ब्रजेश मेहर, डीओपी संतोष यादव और नवीन, कोरियोग्राफर अनुज मोर्य, एडिटर प्रवीण यादव, डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। गाने के फुल म्यूजिक राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के पास हैं।

Previous Post Next Post