भारतीय टेलीविजन पर एक नई और बेहद ज़रूरी कहानी दस्तक दे रही है—‘मेरी भव्य लाइफ’, जो न सिर्फ एक प्रेरणादायक सफर है, बल्कि समाज में लंबे समय से मौजूद बॉडी शेमिंग जैसे मुद्दे को चुनौती भी देती है। इस शो का निर्माण सुJOY वाधवा और कोमल वाधवा द्वारा उनके प्रोडक्शन हाउस स्फियरऑरिजिन्स के बैनर तले किया गया है।
स्फियरऑरिजिन्स पहले भी ‘कथा अनकही’, ‘पंड्या स्टोर’, ‘बालिका वधू’, ‘सिलसिला बदलते रिश्तों का’, ‘गंगा’, ‘मेरे अंगने में’, ‘सात फेरे’, ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’, ‘पेशवा बाजीराव’, ‘इंटरनेट वाला लव’ जैसे चर्चित और लोकप्रिय शोज़ बना चुका है, जिन्होंने भारतीय टेलीविजन पर गहरी छाप छोड़ी है।
‘मेरी भव्य लाइफ’ की कहानी एक प्लस-साइज़ लड़की भव्य के इर्द-गिर्द घूमती है, जो चाहती है कि लोग उसकी काबिलियत को उसके शरीर के आकार से अलग देख सकें। इस शो के प्रोमो रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा हो रही है, क्योंकि यह शो उस मुद्दे पर रोशनी डाल रहा है जिसे अब तक टेलीविजन पर गंभीरता से नहीं दिखाया गया—बॉडी शेमिंग।
आज सोशल मीडिया पर बॉडी पॉज़िटिविटी और शेमिंग को लेकर जागरूकता बढ़ रही है, ऐसे में यह शो बेहद प्रासंगिक और समय की मांग बन गया है।पहले प्रोमो में भाव्या एक संभावित दूल्हे के परिवार द्वारा यह कहकर रिजेक्ट की जाती है कि उसे शादी करनी है तो पहले वजन घटाना पड़ेगा। भाव्या का जवाब दमदार होता है—वो कहती है कि वो सिर्फ शादी के लिए खुद को नहीं बदलेगी। फिर वो दर्शकों से सवाल पूछती है—असली समस्या क्या है? मोटा होना या किसी का नजरिया जो मोटे लोगों को इंसान से कम समझता है?
दूसरे प्रोमो में भाव्या की मुलाकात होती है ऋशांक से—एक जिम ट्रेनर जो प्लस-साइज़ लोगों को पसंद नहीं करता। भाव्या जिम के लिए कुछ डिज़ाइन लेकर जाती है, लेकिन ऋशांक बिना देखे ही उन्हें रिजेक्ट कर देता है क्योंकि उसे लगता है कि भव्य जैसी लड़की फिटनेस से जुड़ी चीज़ें नहीं समझ सकती। भव्य बिना झिझक कहती है कि अनफिट उसका शरीर नहीं, बल्कि उसकी सोच है, और वहां से चली जाती है।
इस कहानी में जहां एक तरफ समाज का कठोर चेहरा दिखाया गया है, वहीं भव्य के ज़रिए आत्मबल और आत्मसम्मान की प्रेरणा भी दी गई है।
Also Read : How Jayaram Devasamudra Turned His Accounting Career Into a Film Industry Success!
इस शो में भाव्या की भूमिका में प्रिशा धटीवाला नजर आ रही हैं, जो अपने अभिनय में आत्मविश्वास, मासूमियत और मजबूती का सुंदर संतुलन लेकर आती हैं। लगता है जैसे यह किरदार उनके लिए ही लिखा गया हो। ऋशांक की भूमिका में करण वोहरा हैं, जो अपने किरदार में पूरी तरह ढल चुके हैं।
‘मेरी भव्य लाइफ’ उन सभी के लिए एक ज़रूरी शो है, जो अर्थपूर्ण कहानियों को पसंद करते हैं। ये शो हमें याद दिलाता है कि असली खूबसूरती आत्मा और सोच में होती है, न कि शरीर के आकार में।
यह शो 30 अप्रैल से हर रोज़ शाम 7 बजे कलर्स पर प्रसारित होगा। देखना न भूलें! क्योंकि अब वक्त आ गया है—सोच बदलने का।