Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

26 फरवरी को Befa Award में पहली बार दिखेगा खेसारीलाल यादव और सनी लियोनी का जलवा

मनोरंजन के क्षेत्र में सशक्त भूमिका निभाने वाले कलाकारों को सम्मानित करने के लिए इस बार Befa Award 2022 का आयोजन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में किया जा रहा है, जिसका मुख्य आकर्षण भोजपुरी ट्रेंडिंग स्टार खेसारीलाल यादव और सुपर हॉट सनी लियोनी होंगी. ये जानकारी पीआरओ संजय भूषण पटियाला ने दी.

संजय ने बताया कि Befa Award 2022 का आयोजन 26 फरवरी को लखनऊ के होटल रमादा में होगी. इसमें भोजपुरी व हिंदी जगत की कई जानीमानी हस्तियाँ शामिल हो रही हैं. इनमें सबकी नजर खेसारीलाल यादव और सनी लियोनी की धमाकेदार परफॉरमेंस पर भी होगी. इसके अलावा इस अवार्ड में टेलीविजन जगत की भी जानीमानी हस्तियां शामिल होंगी. इसके लिए तैयारियां जोर शोर से जारी हैं.

संजय ने बताया कि इस अवार्ड शो में सिने कलाकारों के बेहतरीन योगदान के लिए प्रोत्‍साहन स्‍वरूप सम्‍मानित किया जायेगा. अवार्ड शो के दौरान हम खास तौर पर कोविड प्रोटोकॉल का ख्‍याल रखा जायेगा. Befa Award में बेस्‍ट फिल्‍म, बेस्‍ट ऐक्‍टर अवॉर्ड, बेस्‍ट ऐक्‍ट्रेस अवॉर्ड, स्पेशल मेंशन अवॉर्ड, बेस्ट नरेशन, बेस्ट म्यूजिक, बेस्ट ऑडियोग्रफी, बेस्ट लोकेशन साउंड, बेस्ट सिनमैटॉग्रफी, बेस्ट डायरेक्शन, बेस्ट फिल्म ऑन सोशल इशू, बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर, बेस्ट ऐक्शन डायरेक्टर , बेस्ट कोरियॉग्रफी, बेस्ट लिरिक्स, बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट, बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनर, बेस्ट एडिटिंग, बेस्ट स्क्रीनप्ले, बेस्ट सिनमैटोग्रफी, बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर, बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर आदि कैटेगरी में यह अवार्ड दिया जायेगा.

Exit mobile version