Home BHOJPURI #Bhojiwood :सोना सिंह का होली गाना ‘होली खेले आवा ए ड्राइवर जीजा’

#Bhojiwood :सोना सिंह का होली गाना ‘होली खेले आवा ए ड्राइवर जीजा’

by Team MMetro

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी की लोकप्रिय सिंगर सोना सिंह अपना नया होली गीत लेकर आई हैं, जिसका नाम है – ‘होली खेले आवा ए ड्राइवर जीजा’।
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज सोना सिंह के होली गीत “होली खेले आवा ऐ ड्राईवर जीजा को काफी पसंद किया जा रहा है। सोना सिंह का यह गीत सोशल मीडिया पर रिलीज के साथ ही धूम मचा रहा है। इस गीत के गीतकार हैं कन्हैया पांडेय और संगीतकार रौशन सिंह हैं। इस वीडियो सांग के डायरेक्टर राहुल यादव हैं।

सोना सिंह ने इसे अपनी खास शैली में गाया है। गाने में सोना सिंह बेहद ही बिंदास अंदाज में दिख रही हैं। भोजपुरी गानों के श्रोता और दर्शक इस मस्ती भरे होली गीत को खूब सुन रहे हैं।

Related Videos