Home BHOJPURI #Bhojiwood : कोविड-19 वैश्विक महामारी में सांसद रवि किशन शुक्ला पूरे देश और गोरखपुर के लिए संकट काल में संकट मोचन बनकर सामने आए हैं..

#Bhojiwood : कोविड-19 वैश्विक महामारी में सांसद रवि किशन शुक्ला पूरे देश और गोरखपुर के लिए संकट काल में संकट मोचन बनकर सामने आए हैं..

by team metro



भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्रीज के साथ ही साथ राजनीतिक जीवन में बेहतरीन तरीके से कार्य करते हुए प्रदेश में एक नंबर के सांसद होने का भी गौरव पा चुके है सांसद रवि किशन शुक्ला l

कोविड-19 वैश्विक महामारी में 2020 से अबतक सांसद रवि किशन शुक्ला ने सराहनीय और बेहतरीन जन सेवा का कार्य किया है, मा.प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी, मुख्यमंत्री योगी जी के आदर्शों निर्देशों के अनुरूप कर रहे हैं सेवा का कार्य l

प्रदेश में मा.योगी आदित्यनाथ जी के मुख्यमंत्री बनने के उपरांत 2019 में गोरखपुर की जनता ने रिकार्ड मतों से रवि किशन को बनाया है गोरखपुर से आपना सांसद l

अभिनेता से नेता बनकर भोजपुरी फिल्म स्टार की तरह ही राजनीत में बनी है सांसद रवि किशन शुक्ला की पहचान संसद से लेकर सड़क तक जनता के असली हीरो है सांसद रवि किशन l
वैश्विक महामारी में मा. नरेन्द्र मोदी जी, के आदर्शो पर चलते हुए संकट में सेवा के मन्त्र पर कर रहे है कार्य, मोदी जी के नेतृत्व की मुरीद हो चूकि है जनता विश्व समुदाय ने खुलकर भारत के सहयोग के लिए बढ़ाया है हाथ..रवि किशन मोदी जी को मानते है अपना आदर्श 🙏

गोरखपुर…! वर्तमान वैश्विक महामारी के बीच गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला जी जनता की आशाओं और अपेक्षाओं पर लोगों की उम्मीद से ज्यादा, ज्यादा बहुत ज्यादा शत प्रतिशत खरा उतर रहे है,l
मोदी को अपना आदर्श मानने वाले रविकिशन इन दिनों वैश्विक महामारी में जनसेवा में रमे है आज कोरोना संकट में दुनियां मोदी के नेतृत्व का लोहा मान रही है, संकट में दिल खोलकर दुनियां ने सहयोग का हाथ भारत की ओर बढ़ाया है,यह मोदी जी की कुशल नीति का भी परिणाम है l
सेवक हो तो अपने मोदी जी जैसा ऐसा रविकिशन का मानना है l

गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला जो कोविड़ काल में जनसेवा द्वारा पूरे देश के अंदर एक अलग छाप छोड़ी और अपनी एक अलग पहचान बनाई है योगी आदित्यनाथ जी के मार्गदर्शन में मा.नरेंद्र भाई मोदी जी को आदर्श मानते हुए जन सेवा का कार्य निरंतर उनके द्वारा किया जा रहा है l
सांसद रविकिशन का मानना है की हम जब संकट में है तो गोरखपुर में बनाया गया एम्स लोगों के लिए एक बरदान है, सांसद जी के पहल पर एम्स में कोविड़ वार्ड की शुरुआत हो रही है, जिसके लिए मा.प्रधानमंत्री,केंद्रीय स्वस्थ मंत्री, मा, मुख्यमंत्री को बधाई देते नही थकते है, इनका मानना है की करोड़ों भारतीयों के साथ गोरखपुर पूर्वांचल के देवतुल्य जनता की उनके जीवनरक्षा के प्रति माननीय प्रधानमंत्री जी बेहद चिंतनशील है जो गोरखपुर को एम्स दिया है,यह देश और हमारा सभी का सौभाग्य है l

वर्तमान वैश्विक महामारी में लोगों की जो भी अपेक्षाएं रही हों लेकिन सांसद गोरखपुर लोगों के बीच लगातार सड़क से संसद तक धमाकेदार उपस्थित दर्ज करा रहे है l

मा.रवि किशन शुक्ला जब गोरखपुर के सांसद चुने गए तो यह गोरखपुर के लिए निश्चितरूप से सम्मान और गौरव का क्षण था, हार कर जीते थे जो गोरखपुर की जनता ने ऐतिहासिक मत से आपको चुन करके अपना सांसद बनाया l
लोगों की आकांक्षाओ पर खरा उतरते हुए सांसद रवि किशन शुक्ला ने वह करके दिखाया जिसकी कल्पना किसी को नहीं थीl
सांसद बनने के कुछ माह ही बीते थे की देश में और दुनियां में कोरोना ने दस्तक दें दिया l
इस विकट समय में गोरखपुर की जनता के बीच सांसद रवि किशन शुक्ला ने अपनी सक्रिय सहभागिता निभानी शुरू की देश वैश्विक महामारी कोविड-19 की चपेट में आ गया कोविड-19 की महामारी के बीच रवि किशन शुक्ला सेवा, सहयोग, संवाद के साथ बेहतरीन और परिपक्व जनप्रतिनिधि के रूप में जनता के बीच सेवाएं देने का काम किया l

गोरखपुरी नहीं बल्कि पूरे देश के अंदर सांसद रवि किशन शुक्ला के चाहने वाले शुभचिंतक, पीड़ित लोग गरीब, मजदूर, किसान, यात्रियों को कोविड-19 में सेवा देने का कार्य किया,इतना ही नहीं जब सांसदगणों से पीएम केयर्स फंड में सहयोग की अपील की गई तो उस समय सांसद रवि किशन शुक्ला ने अपने पूरे 5 साल की निधि देने का एलान किया था एक नजीर बनी थी l
सांसद रवि किशन शुक्ला की जमीन पर उतर कर जन-जन के कार्य देश में जनता के बीच पहुंचना और जनता की सेवा में 24 घंटे तत्परता के साथ कार्य करना नजीर बनी सांसद रवि किशन शुक्ला निष्पक्षता,ईमानदारी निष्ठा, समर्पण भाव के साथ गोरखपुर के विकास के लिए कार्य कर रहे है l

जैसे ही वर्तमान में देश पुनः एक बार वैश्विक महामारी कोविड-19 के जद्द में आया और पूरी ताकत से कोरोना ने प्रहार किया है l
एक बड़े संकट का दौर और एक गंभीर परिस्थितियों से वर्तमान में देश गुजर रहा है तो आज भी सांसद रवि किशन शुक्ला की तरफ जिस प्रकार से आशा भरी निगाहों से क्षेत्र की ही नहीं पूरे देश के आपको जानने वाले उनके चाहने वाले उनको समझने वालेव गोरखपुर को लोगों की अपेक्षाएं और आशा थी उसी प्रकार से सहयोग संकटकाल में सांसद रवि किशन शुक्ला कर रहे है l

अपनी जनता को उन्होंने निराश नहीं किया आज भी लगातार कोविड-19 की शुरुआत जैसे हुई सांसद रवि किशन शुक्ला लगातार संवाद,संपर्क और लोगों से सहयोग का कार्य अपनी टीम के साथ त्वरित प्रारम्भ कर दिए जो अनवरत जारी है,कोविड-19 वैश्विक महामारी के बचाव के लिए इससे पीड़ित लोगों के सहयोग के लिए सांसद रवि किशन शुक्ला ने अनेकों प्रयास किए उनके नेतृत्व में कोविड-19 के मरीजों को त्वरित सहायता और सहयोग प्रदान करने के लिए 24 घंटे के लिए सुसज्जित संसाधनों के साथ सांसद हेल्पलाइन नंबर की शुरुआत कर के सांसद रवि किशन शुक्ला जी ने अपने चाहने वाले अपने संपर्क और अपने लोगों के लिए गोरखपुर के देवतुल्य जनता के लिए देश के कोने कोने में इस वैश्विक महामारी से जूझ रहे लोगों के सहयोग के लिए मसीहा की भूमिका निभा रहे है l
सांसद के पहल पर गोरखपुर एम्स में कोविड़ वार्ड की शुरुआत कराकर बेहतरीन कार्य किया गया है l
अपने सोशल मीडिया, फेसबुक,ट्विटर,अकाउंट के माध्यम से जिन जिन ने भी पुकारा और जिसने भी आवाज दिया सांसद रवि किशन शुक्ला जी इस वैश्विक महामारी में उनके लिए अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं l
स्वास्थ्य विभाग, पुलिस प्रशासन डॉक्टर, हॉस्पिटल,के बीच संवाद स्थापित करना इन सबके बीच में ही जरूरतमंदों को आर्थिक सहयोग के साथ ही साथ उनके लोगों की जीविका, मास्क, सैनिटाइजेश, आदी का प्रबंधन कराया l
पूरे देश के अंदर से जो लोग भी सोशल मीडिया के माध्यम से ट्विटर के माध्यम से मा. सांसद जी से सहयोग युग हेतु संपर्क किया सांसद रवि किशन शुक्ला ने किसी को निराश नहीं किया हर कदम पर मानवता की रक्षा के लिए, समाज की रक्षा के लिए लोगों के जीवन की रक्षा के लिए, कदम कदम पर सांसद रवि किशन शुक्ला ने कार्य किया l जिसकी जितनी भी प्रशंसा किया जाए कम होगी l

वर्तमान में भी सांसद हेल्पलाइन के माध्यम से हजारों लोगों को सांसद रवि किशन शुक्ला की अगुवाई में सहयोग का कार्य चल रहा है, सांसद रवि किशन शुक्ला ने –
बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में संसाधन और बेड की संख्या बढ़ाने का कार्य कराया l
ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करवाई l
ऑक्सीजन प्लांट की शुरुआत के लिए कार्य किया l
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से संपर्क कर
गोरखपुर में कोविड-19 वार्ड एम्स में शुरुआत कराने का कार्य किया l
लोगों के टीकाकरण आदि का प्रबंध कराया अपनी जान की परवाह न करते हुए विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर रेलवे स्टेशन, टीवी हॉस्पिटल मेडिकल कॉलेज जिला चिकित्सालय तक पहुंच करके जनता की सेवा सुरक्षा और स्वास्थ्य संबंधित अवस्थाओं की चिंता किए l
शासन प्रशासन और स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और लोगों को किसी भी प्रकार से कोई परेशानी न हो इसका ध्यान रखा l
जब गोरखपुर आक्सीजन सिलेंडर के लिए तड़प रहा था तो आप ने त्वरित आक्सीजन प्रबंधन कराया लोगों को ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित कराई,सीजन प्लांट की शुरुआत के लिए पहल की आपूर्ति बढ़ाई गई l
गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज में वेंटिलेटर और सीट बढ़ाने का काम हुआ ,l
एंबुलेंस, हॉस्पिटल से संबंधित लोगों की शिकायतें दूर कराई, दवाओं के कालाबाजारी पर नियंत्रण त्वरित संज्ञान लेकर कराया l
यहां तक कि सांसद रवि किशन शुक्ला जी ने अपने फैंस,अपने गोरखपुर वासियों को प्रेरित करने के लिए गोरखपुर के ही जिला अस्पताल में अपना वैक्सीनेशन करवा करके जनता के बीच एक बड़ा संदेश देने का कार्य किया और दूसरी रोज भी इस वैश्विक संकट काल में गोरखपुर के जिला अस्पताल में ही सांसद रवि किशन शुक्ला जी ने लगाया है l
जो यह इस बात का संकेत है की वह एक तक सच्चे और निष्ठावान प्रतिनिधि के रूप में वह जनता की सेवा भाव में लगे हुए हैं l
2000 लीटर सेनीटाइज कराने के लिए दवाओं का प्रबंध कराकर गांव गांव पूरे संसदीय क्षेत्र में छिड़काव का कार्य युद्ध स्तर पर सांसद रवि किशन शुक्ला के निर्देश पर चलाए जा रहे हैं लगातार उनकी टीम इस विषय पर कार्य कर रही हैl
लोग कहते हैं संकट में ही सहयोगी की पहचान होती है जब जब गोरखपुर में आवाज दिया और जब जब देश के अंदर कोई आप विपदा आई है तब सांसद रवि किशन शुक्ला ने अपने हाथ को खोल करके जनता की सेवा के लिए अपने आप को आगे किया है आज वैश्विक महामारी में सांसद रवि किशन शुक्ला जी बेहतरीन तरीके से पूरी निष्ठा भाव और समर्पण के साथ अपने पूरे दलबल सहित संसाधनों सहित जन सेवा में लगे हुए हैं l
वह गोरखपुर नगर निगम के साथ संवाद स्थापित कर सैनिटाइजेशन का काम पार्षद गणों,भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से लगातार संवाद संपर्क और उनका उत्साह बढ़ाने का कार्य भी बेहतरीन तरीके से उनके द्वारा किया जा रहा है l
सांसद रवि किशन शुक्ला जी पहली बार सांसद बने हैं और एक परिपक्व नेता के तौर पर जिस प्रकार से अपनी छवि को जनसेवा के माध्यम से मा. मोदी जी,योगी आदित्यनाथ जी, देवतुल्य जनता के विश्वास पर खरा उतारने का काम किया है निश्चित रूप से गोरखपुर की जनता कह सकती है यह की सौभाग्य है की गोरखपुर में ऐसा मेगास्टार सांसद रवि किशन शुक्ला हमारे सांसद है,जो योगी जी के हनुमान के रूप में हम सब की अगुवाई कर रहे हैं और हमेशा जनता की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं l

लोगों को उनके संसदीय क्षेत्र व सदन में कही भी उनकी अनुपस्थिति देखने को नहीं मिली है लगातार अपने फिल्म इंडस्ट्रीज के कार्यक्रमों में व्यस्तता के साथ भी वह जनसेवा अपने राजनीतिक धर्म अपने उत्तरदायित्व को निभाने से कहीं भी गोरखपुर में चूक नही किए हैं l
रवि किशन शुक्ला ने हमेशा ही लोगों की सेवा की है लोगों का हौसला बढ़ाया है लोगों का सहयोग किया है लोगों की उम्मीदों पर सांसद रवि किशन शुक्ला जी खरे उतर रहे हैं यह संकट में देश और गोरखपुर की आवाज है गोरखपुर की आवाज आज पूरे देश में गूंज रही है और सांसद रवि किशन शुक्ला जी पूज्य योगी आदित्यनाथ जी महाराज जी श्री नरेंद्र भाई मोदी जी की के सेवक के तौर पर एक फिल्म स्टार के बाद एक सांसद के रूप में भी एक अलग पहचान आप ने बनाए हैंl
उत्तरप्रदेश में एक नंबर के सांसद चुने जाने के बाद से आप कल्पना कर सकते हैं कि किस प्रकार से एक अभिनेता से एक नेता बनना कितना कठिन होता है परंतु हर परिस्थितियों में अपने आप को ढाल कर समाज, राष्ट्र, देश गोरखपुर का नेतृत्व सांसद रवि किशन शुक्ला कर रहे हैं इनके इस सेवा का कार्य , महामारी में सहयोग का कार्य उनकी टीम के तरफ से समर्पण भराया सहयोग निरंतर जारी रहेगा l
सांसद रवि किशन शुक्ला वैश्विक महामारी के बीच में संकटमोचक, एक परिपक्व, लोकप्रिय सांसद,राजनेता के रूप में उभरकर के सामने आए हैं l
आज देश जब संकट में है तो सहयोग कार्य से बेहतरीन सांसद की आपकी पहचान बन चूकि है।

Related Videos