लता मंगेशकर का जाना इंडस्ट्री के लिए गायकी के एक पूरे युग के अंत जैसा है। ‘नाइटेंगल ऑफ इंडिया’ कही जाने वाली लता मंगेशकर की गायकी के करोड़ों दीवाने थे। हालांकि इसका मतलब ये बिलकुल भी नहीं है कि उनके विरोधी नहीं थे। लता मंगेशकर का भी विरोध किया जाता था और हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे सिंगर के बारे में जिन्होंने कई बार लता मंगेशकर का विरोध किया। हम यहां पर बात कर रहे हैं दिवंगत दिग्गज सिंगर मोहम्मद रफी की।
लता मंगेशकर के फैंस जानते हैं कि उन्होंने 30 हजार से ज्यादा गाने गाए थे। लता मंगेशकर इतने गाने रिकॉर्ड कर चुकी थीं कि उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया था। हालांकि मोहम्मद रफी को इस दावे पर आपत्ति थी। उन्होंने इस बात का विरोध किया था क्योंकि उनके हिसाब से सबसे ज्यादा गाने रिकॉर्ड करने वाले सिंगर मोहम्मद रफी थे न कि लता दीदी।बाद में गिनीज बुक में काफी समय तक मोहम्मद रफी का नाम भी लता मंगेशकर के साथ रहा। हालांकि कुछ साल बाद में ये रिकॉर्ड टूट गया था। इतना ही नहीं, जब लता मंगेशकर ने गायकों को रॉयल्टी मिलने की मांग उठाई और सभी सिंगर्स की तरफ से इस मुद्दे को उठाया तो मोहम्मद रफी ने उनका विरोध किया था। लता मंगेशकर को उस वक्त सपोर्ट करने वाला एक ही मेल सिंगर था- किशोर कुमार। मालूम हो कि उन दिनों सिर्फ कंपोजर्स को ही रॉयल्टी मिला करती थी और लता मंगेशकर का कहना था कि सिंगर्स को भी रॉयल्टी मिलनी चाहिए। लता दीदी ने जिस दौर में आवाज उठाई थी तब महिलाओं को गायकी के मामले में बहुत सम्मान भी नहीं मिला करता था। ऐसे में उन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ा था और मोहम्मद रफी लता का विरोध करने वालों में सबसे आगे रहे थे।