Home BOLLYWOOD धीमी पड़ी ‘द कश्मीर फाइल्स’ की रफ्तार, 31वें दिन किया सिर्फ इतना कारोबार

धीमी पड़ी ‘द कश्मीर फाइल्स’ की रफ्तार, 31वें दिन किया सिर्फ इतना कारोबार

by team metro

रिलीज होने के एक महीने बाद भी विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ अभी भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब रही है। शुरुआत में तो इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए, लेकिन अब धीरे-धीरे लोगों में इस फिल्म के प्रति रुझान कम होता दिख रहा है। जहां 27, 28 और 29वें दिन फिल्म का कलेक्शन उतना अच्छा नहीं रहा तो वहीं 30वें दिन द कश्मीर फाइल्स ने फिर रफ्तार पकड़ी। बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही और 31वें दिन इस फिल्म ने एक करोड़ से थोड़ा कम कलेक्शन किया।

भले ही द कश्मीर फाइल्स को ‘आरआरआर’ और ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ से कड़ी टक्कर मिली, लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। लगभग 30 करोड़ रुपये के बजट में बनी ये फिल्म शुरुआत में जिस तरीके से ताबड़तोड़ कमाई कर रही थी, उससे उम्मीद लगाई जा रही थी कि ये कम से कम 350 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है, लेकिन तीसरे और चौथे हफ्ते में यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। ‘द कश्मीर फाइल्स’ 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ये फिल्म 1990 में कश्मीर विद्रोह के दौरान कश्मीरी हिंदुओं के पलायन पर आधारित है। इसमें अनुपम खेर, दर्शन कुमार, मिथुन चक्रवर्ती और पल्लवी जोशी हैं।

द कश्मीर फाइल्स को बड़े पर्दे पर रिलीज हुए आज 31 दिन हो चुके हैं। इस फिल्म की अक्षय कुमार जैसे सुपरस्टार की फिल्म बच्चन पांडे से कड़ी टक्कर थी। लेकिन द कश्मीर फाइल्स रिलीज होने के बाद ही अपनी पकड़ बनाने में मजबूत रही और पहले ही हफ्ते में इसने 97.30 करोड़, दूसरे हफ्ते में 110.03 करोड़ और तीसरे हफ्ते में 30.95 करोड़ इकट्ठा किए थे।

आरआरआर की रिलीज के बाद ये भी कहा जा रहा था कि इसका असर द कश्मीर फाइल्स पर पड़ेगा, लेकिन अभी भी ये फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक ले जाने में सफल साबित हो रही है। जिस तरीके से फिल्म आरआरआर रिलीज के 17वें दिन ही बॉक्स ऑफिस पर धीमी गति से चलने लगी है, तो वहीं कश्मीर फाइल्स अभी भी बॉक्स ऑफिस पर रुकने का नाम नहीं ले रही है।

Related Videos

Leave a Comment