नई दिल्ली. टीवी एक्ट्रेस दृष्टि धामी कामयाब एक्ट्रेसेस में से एक हैं. 37 साल की एक्ट्रेस ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2007 में ‘दिल मिल गए’ सीरियल से की थी. हालांकि, उनकी किस्मत का ताला ‘गीत- हुई सबसे पराई’से खुला, जिसने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई. ‘मधुबाला’में भी एक्ट्रेस का दमदार किरदार आज भी लोगों के जहन में जिंदा है. टीवी क्वीन बनने के बाद अब दृष्टि वेब सीरीज में अपनी किस्मत आजमा रही हैं. वह जल्द ही वेब शो ‘दुरंगा’ में दिखाई देने वाली हैं.
लोग टीवी स्टार्स को दिखाते हैं नीचा
हाल ही में, दृष्टि धामी ने अपने करियर के उस पड़ाव के बारे में बात की है, जब उन्हें 12-12 घंटे काम करना पड़ता है और वह इसे एक अच्छा साइन बताती हैं, क्योंकि ये उनकी क्षमता बढ़ाता है. एक्ट्रेस ने ‘ईटाइम्स’ को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि, आज के समय में टीवी एक्टर खुद को छोटा महसूस करते हैं, जोकि गलत है. एक्ट्रेस ने कहा, “भगवान का शुक्र है कि, ऐसा मेरे साथ कभी नहीं हुआ, लेकिन हां लोग टेलीविजन स्टार्स को नीचा दिखाने की कोशिश जरूर करते हैं. यह बहुत गलत है.”
12-12 घंटे काम करने पर बोलीं दृष्टि धामी
दृष्टि धामी ने आगे कहा, “मैं बस इतना कहूंगी कि, 2-3 सालों तक शो करें और फैंस का प्यार बनाए रखें. सच तो यह है कि रोज हमें देखते-देखते बोर होने की बजाय वो हमसे ज्यादा प्यार करने लगते हैं. हमारे पास एक शो के लिए दो-तीन साल या कभी-कभी इससे भी ज्यादा के लिए रोजाना 12 घंटे काम करने की ताकत होती है. हमारे पास अभी भी कड़ी मेहनत करने और शो के तीन साल या चार साल बाद भी अपना सर्वश्रेष्ठ देने और अपने दर्शकों को आकर्षित करने की क्षमता है.”