Home BOLLYWOOD ‘लाइगर’ फ्लॉप होने से डिस्ट्रीब्यूटर को हुआ 65 फीसदी का नुकसान, फिल्मों के बायकॉट पर दिया बड़ा बयान

‘लाइगर’ फ्लॉप होने से डिस्ट्रीब्यूटर को हुआ 65 फीसदी का नुकसान, फिल्मों के बायकॉट पर दिया बड़ा बयान

by Team MMetro
लाइगर मूवी

नई दिल्ली. साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म ‘लाइगर’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है और औंदें मुंह जा गिरी है. ‘लाइगर’ के डिस्ट्रिब्यूटर वारंगल श्रीनु ने फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने पर खुलकर बात की है. वारंगल ने खुलकर ये बात मानी है कि लाइगर की वजह से उन्हें भारी नुकसान हुआ है.
‘लाइगर’ के डिस्ट्रिब्यूटर वारंगल श्रीनु ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्होंने लाइगर के फ्लॉप होने से अपने निवेश का करीब 65 पर्सेंट खो दिया है. वारंगल श्रीनु ने पिछले 12 महीनों में 100 करोड़ रुपये के नुकसान वाली रिपोर्ट्स पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. वारंगल श्रीनु ने इस पर बात करते हुए कहा किमैंने एक साल में 100 करोड़ नहीं गंवाए हैं. लेकिन मैंने बहुत सारा पैसा खो दिया है, इसमें कोई शक नहीं.
फिल्मों के बायकॉट पर बयान
इसके अलावा वारंगल ने फिल्म के रिलीज से पहले विजय के दिए गए बयानों पर बात करते हुए कहा कि मैं यह नहीं कह सकता कि वह अति-आत्मविश्वासी थे या नहीं. लेकिन अगर वह ओवर कॉन्फिडेंट थे तब भी फिल्म का बायकॉट करना किस तरह से वाजीब है? उन्होंने आगे यह भी कहा कि क्या हमें एहसास है कि पूर्वकल्पित धारणाओं के आधार पर एक्टर्स और फिल्म निर्माताओं पर प्रतिबंध लगाने की योजना की वजह से हम गरीब क्रू सदस्यों के गरीब परिवारों को बर्बाद कर रहे हैं.
उन्होंने आगे यह भी कहा कि अगर फिल्में कम होंगी तो गरीब क्रू मेंबर्स के परिवारों को परेशानी होगी. उनकी रोजी रोटी इस काम पर ही डिपेंड होती हैं इसलिए फिल्म देखें और अगर आपको पसंद नहीं आती तो बुराई करें, लेकिन किसी फिल्म की रिलीज से पहले ही आप इसे कैसे बुरा बता सकते हैं.,

लाइगर मूवी
लाइगर मूवी

Related Videos

Leave a Comment