नई दिल्ली. बॉलीवुड सेलेब्स हर साल धूमधाम से गणपति बप्पा को अपने घर लेकर आते हैं. बॉलीवुड में गणेश चतुर्थी की धूम देखने को मिलती है. हर साल गणपति बप्पा को अपने घर लेकर आने वालों में सलमान खान की बहन अर्पिता भी शामिल है. अर्पिता हर साल गणपति की मूर्ति अपने घर लेकर आती हैं और उनके दर्शन करने के लिए कई सेलेब्स आते हैं. बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान भी अर्पिता के घर जाकर गणपति बप्पा के दर्शन और आरती की. सलमान खान ने गणेश चतुर्थी के इस सेलिब्रेशन की एक वीडियो शेयर की है.
सलमान खान हर साल की तरह गणेश चतुर्थी के दिन अर्पिता के घर गई थीं. उन्होंने गणेश चतुर्थी की पूजा की एक वीडियो शेयर की है. जिसमें वह आरती करते नजर आ रहे हैं.
सलमान खान ने की आरती
सलमान खान ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- गणपति बपपा मोरेया. सलमान वीडियो में व्हाइट शर्ट और डेनिम में नजर आ रहे हैं. उनका ये वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में सलमान के अलावा रितेश देशमुख, अर्पिता और आयुष आरती करते नजर आ रहे हैं.
अर्पिता और आयुष के घर गणपति पूजा में कई सेलेब्स पहुंचे थे. कैटरीना कैफ पति विक्की कौशल के साथ पहुंची थीं. इसके अलावा रितेश देशमुख, जेनेलिया डिसूजा, सोहेल खान समेत कई सेलेब्स शामिल हुए थे.
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान जल्द ही ‘टाइगर 3’ में कैटरीना कैफ के साथ नजर आने वाले हैं. इसके अलावा वह ‘किसी का भाई… किसी की जान’ में पूजा हेगड़े के साथ नजर आएंगे. ये फिल्म एक्शन, रोमांस और कॉमेडी से भरपूर होने वाली है. हाल ही में इस फिल्म से उनका लुक सामने आया था. सलमान आखिरी बार फिल्म अंतिम में आयुष शर्मा के साथ नजर आए थे.