Home BOLLYWOOD जारी हुआ फिल्म ‘मजा मा का ट्रेलर’, बिल्कुल एक अलग और नए अंदाज़ में नज़र आईं माधुरी दीक्षित

जारी हुआ फिल्म ‘मजा मा का ट्रेलर’, बिल्कुल एक अलग और नए अंदाज़ में नज़र आईं माधुरी दीक्षित

by team metro

माधुरी दीक्षित बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने अपनी बेहतरीन अदाकारी और डांस से लाखों लोगों को अपना दीवाना बनाया है. उन्हें बॉलीवुड की धक-धक गर्ल के नाम से जाना जाता है. वो जब कभी भी पर्दे पर आती हैं तो लोग उनके डांस के कायल हो जाते हैं. वहीं अपनी आगामी फिल्म ‘मजा मा’ (Maja Ma) के ज़रिए वो एक बार फिर से सभी पर अपना जादू चलाने के लिए तैयार हैं. उनकी इस फिल्म का ट्रेलर (Maja Ma Trailer) रिलीज हो चुका है.

रिलीज हुआ ‘मजा मा’ का ट्रेलर

माधुरी दीक्षित स्टारर प्राइम वीडियो की अपकमिंग फिल्म ‘मजा मा’ का ट्रेलर 22 सितंबर को रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर देख मालूम होता है कि इस फिल्म में अभिनेत्री का अलग अंदाज़ दिखने वाला है. वो इस फिल्म में एक जटिल, निडर, खुशमिजाज और परफेक्ट मिडिल क्लास महिला पल्लवी का किरदार निभा रही हैं, जो अपने डांस के लिए काफी फेमस है. उनके परिवार की जिंदगी में उस समय उथल-पुथल मच जाती है, जब एक अमीर एनआरआई लड़की के साथ उनके बेटे तेजस की सगाई के मौके पर पलल्वी को लेकर एक अफवाह उड़ती है, जिससे तेजस की सगाई में रुकवाट आ जाती है. अब देखना होगा कि पल्ली इस मुश्किलों का सामना कैसे करती है?

फिल्म में हैं ये सितारे

माधुरी दीक्षिता के अलावा इस फिल्म में गजराज राव, ऋत्विक भौमिक, बरखा सिंह, सृष्टि श्रीवास्तव, रजित कपूर, शीबा चड्ढा जैसे और कई कलाकार मौजूद हैं. वहीं इस फिल्म का निर्देशन आनंद तिवारी ने किया है.

कब रिलीज होगी फिल्म

माधुरी दीक्षित Madhuri Dixit) की ये फिल्म ‘मजा मा’ (Maja Ma) एक जबरदस्त पारिवारिक और मनोरंजन से भरपूर फिल्म होने वाली है. ये फिल्म भारत की पहली अमेज़ॉन ओरिजिनल मूवी है, जो 6 अक्टूबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है.

Related Videos

Leave a Comment