Home BOLLYWOOD Adipurush के टीजर रिलीज के बाद उठी Ra One को रिलॉन्च करने की मांग, सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुए शाहरुख खान

Adipurush के टीजर रिलीज के बाद उठी Ra One को रिलॉन्च करने की मांग, सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुए शाहरुख खान

by team metro

रामायण पर आधारित प्रभास (Prabhas) की फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) को लेकर फैंस बेहद ही उत्सुक थे. हालांकि टीजर रिलीज होने के बाद ये उत्सुकता विवाद में तब्दील हो गई. भगवान राम की नगरी अयोध्या से 2 अक्टूबर को इस फिल्म का टीजर जारी किया गया, लेकिन जैसे ही टीजर सामने आया फिल्म के किरदारों के लुक को लेकर विवाद शुरू हो गया.

वहीं टीजर का विएफएक्स भी फैंस को कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है. कुल मिलाकर ‘आदिपुरुष’ इन दिनों विवादों में घिरी हुई है. इसी बीच अब सोशल मीडिया पर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की 11 साल पहले आई फिल्म रा. वन (Ra One) ट्रेंड होने लगा है और लोग इस फिल्म को रि-लॉन्च करने की मांग कर रहे हैं.

शानदार वीएफएक्स से भरपूर थी फिल्म

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म रा. वन (Ra One) साल 2011 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में किंग खान के अपोजिट करीना कपूर (Kareena Kapoor) थीं. ये एक साई-फाई (Si-fi Film) फिल्म थी, जो पूरी तरह से शानदार वीएफएक्स से भरपूर थी. हालांकि इस फिल्म को लोगों का कुछ खास रेस्पांस नहीं मिला था और इस वजह से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी सफल नहीं हो पाई थी.

अब जब आदिपुरुष का टीजर रिलीज हुआ और उसमें दिखाया गया वीएफएक्स लोगों को नहीं जमा, तब उन्हें शाहरुख खान की इस फिल्म की याद आई और सोशल मीडिया पर ऐसी बातें होने लगी कि शाहरुख आज से 11 साल पहले ही एक शानदार वीएफएक्स वाली फिल्म दे चुके हैं.

#WeWantRaOneBack हुआ ट्रेंड

आज ट्विटर पर रा. वन का नाम छाया हुआ. लोग इस फिल्म को फिर से लाने की मांग कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर #WeWantRaOneBack बड़े ही तेजी के साथ ट्रेंड कर रहा है. एक यूजर ने इस फिल्म से जुड़ी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “भारतीय सिनेमा की ये एक बेस्ट वीएफएक्स वाली फिल्म है #WeWantRaOneBack.”

तो वहीं एक यूजर ने शाहरुख खान को टैग करते हुए लिखा, “ये आपके टीम द्वारा किया गया बेहद ही शानदार वीएफएक्स. हमें ये फिल्म देखने मिली इसका बहुत शुक्रिया. सर एक छोटी से विनती है, इस फिल्म को रिलॉन्च करें.”

बहरहाल, शाहरुख खान (Sharukh khan) की रा. वन (Ra One) को लेकर लगातार लोगों के इस तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं.

Related Videos

Leave a Comment