Home celebreties निखिल सिद्धार्थ की ‘कार्तिकेय 2’ OTT पर भी छाई , 48 घंटों में बना दिया ये रिकॉर्ड

निखिल सिद्धार्थ की ‘कार्तिकेय 2’ OTT पर भी छाई , 48 घंटों में बना दिया ये रिकॉर्ड

by team metro

डायरेक्टर चंदू मोंडेती की मिस्ट्री एक्शन एडवेंचर तेलुगु फिल्म, ‘कार्तिकेय 2’, सिनेमाघरों में एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी. वहीं अब ये फिल्म ओटीटी पर भी काफी धमाल मचा रही है. केवल 48 घंटों में फिल्म को 100 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया है. दशहरे पर फिल्म को तमिल, तेलुगु और हिंदी में ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज किया गया था.

48 घंटों में बनाया रिकॉर्ड
ZEE5ने दावा किया है कि फिल्म ने प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीमिंग के 48 घंटों के भीतर सभी भाषाओं और राज्यों में 100 करोड़ व्यूइंग मिनट हासिल कर लिए हैं. अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स एंड पीपल मीडिया फैक्ट्री द्वारा निर्मित, ‘कार्तिकेय – 2’ ओटीटी पर सफलता के नए आयाम रच रही है. वहीं थिएटर के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ‘कार्तिकेय – 2’को मिल रही सफलता से डायरेक्टर चंदू मोंडेती भी काफी खुश हैं. वह कहते हैं, ’हमारी इस फिल्म को सफल बनाने में पूरी टीम का योगदान है. सिर्फ 48 घंटो में ‘कार्तिकेय – 2’ को ओटीटी पर जैसा रिस्पॉन्स मिला है और जो आंकड़े आए हैं वह मील का पत्थर हासिल करने जैसे हैं.

निखिल सिद्धार्थ सफलता से हैं बेहद खुश
वहीं फिल्म के एक्टर निखिल सिद्धार्थ ने कहा, “दर्शकों ने ‘कार्तिकेय 2’ को जो प्यार दिया है, उससे मैं बेहद खुश हूं. यह मेरे लिए बेहद खुशी के पल हैं. वह कहते हैं,”जब हमने इस प्रोजेक्ट को शुरू किया था, तो हमने कभी नहीं सोचा था कि इसे इतना प्यार और समर्थन मिलेगा. लेकिन मैं वास्तव में फिल्म के थिएटरिकल रिलीज के साथ-साथ ZEE5 पर इसके वर्ल्ड डिजिटल प्रीमियर के साथ फिल्म को मिले रिस्पॉन्स से काफी खुश हूं. निखिल आगे कहते हैं, ‘प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के बाद से, मुझे फैंस से मेरे रोल और फिल्म की सराहना करने वाले बहुत सारे मैसेज और कमेंट्स मिल रहे हैं. मैं हमेशा उनका आभारी हूं और खुश हूं कि फिल्म ने उनके साथ तालमेल बिठाया है.’

क्या है ‘कार्तिकेय 2’ की कहानी
‘कार्तिकेय 2’ फिल्म में सनातन धर्म को साइंस के साथ जोड़कर दिखाया गया है. आज के टाइम में कृष्ण और उनके विचार कितने उपयोगी साबित हो सकते हैं यहीं इस फिल्म का हाईलाइट है. फिल्म का मेन प्वाइंट ये है कि जिसने कृष्ण को समझ लिया उसने लाइफ के मूल सार को भी समझ लिया.

Related Videos

Leave a Comment