Home BHOJPURI सीसीएल के एक अहम मुकाबले में भोजपुरी दबंग्स के अंशुमन सिंह ने लगाई रिकॉर्डों की झड़ी .!

सीसीएल के एक अहम मुकाबले में भोजपुरी दबंग्स के अंशुमन सिंह ने लगाई रिकॉर्डों की झड़ी .!

by team metro


हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आज दोपहर को सीसीएल 2024 का एक अहम मुकाबला भारत राइजिंग के भोजपुरी दबंग्स और मुम्बई हीरोज के बीच खेला गया । ढलते शाम को खत्म हुए एक नेल बाइटिंग अहम मुकाबले में भोजपुरी दबंग्स की तरफ से युवा खिलाड़ियों ने जबरदस्त ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है । इस अहम मुकाबले में जहाँ भोजपुरी दबंग्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैंसला किया तो उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए मुम्बई हीरोज की पहली पारी को 95 रनों पर रोक दिया , यही नहीं इस 95 रन बनाने में ही मुम्बई हीरोज के 5 विकेट भी निकाल लिए । इसके ठीक बाद बल्लेबाजी को उतरे भोजपुरी दबंग्स की तरफ से अंशुमन सिंह राजपूत ने ऐसा दमदार खेल दिखाया कि मुम्बई हीरोज के माथे पर पसीना आ गया । उन्होंने पहली पारी में शानदार नाबाद 51 रनों की पारी खेली और भोजपुरी दबंग्स को 90 रनों के कुल योग तक पहुंचा दिया । उनकी इस बेहतरीन नॉक के साथ भोजपुरी दबंग्स की टीम जबरदस्त फाइट बैक करते हुए स्कोर के काफी नजदीक पहुंच गई । इस तरह से मुम्बई हीरोज को पहली पारी के आधार पर मात्र 6 रनों की बढ़त मिल पाई ।
इसके ठीक बाद मुम्बई हीरोज के दूसरी पारी की सनसनीखेज शुरुआत हुई जहां असगर खान की कहर ढाती हुई गेंदों ने मुम्बई हीरोज को बांधकर रख दिया । इस दौरान अंशुमन सिंह विकेट के पीछे भी चीते सी फुर्ती दिखाते हुए तीन बल्लेबाजों को स्टम्प आउट कर एक पारी में सबसे अधिक स्टम्पिंग का सीसीएल रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। तीन स्टम्पिंग और एक कैच के बदौलत मुम्बई हीरोज की दूसरी पारी भी कुछ खास नहीं कर पाई और पूरी टीम जोर लगाने के बावजूद मात्र 92 रनों का ही योगदान दे पाई और इस तरह से भोजपुरी दबंग्स के सामने जीत के लिए 99 रनों का टारगेट मिल गया। इस टारगेट का पीछा करते हुए एकबार फिर से भोजपुरी दबंग्स ने अपने दबंग अंदाज़ में पीछा करना शुरू किया और प्रवेश लाल यादव के साथ असगर खान ने पारी की शुरुआत में ही मोर्चा संभाल लिया । इन दोनों की बेहतरीन नॉक के बाद फिर से अंशुमन सिंह के ऊपर जिम्मेवारी आन पड़ी । एकबार पुनः दुबारा उन्होंने अपनी एक विस्फोटक पारी खेलकर मात्र 20 गेंदों में 43 रनों का स्कोर बना डाला और टीम को आखिरी ओवर में मीले 20 रनों के टारगेट के एकद्दम नजदीक पहुंचा दिया । सीसीएल के इस 10 सालों के इतिहास में ऐसा कारनामा करने वाले वे इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक मैच में 90 से ऊपर रन बनाने के साथ साथ 5 से अधिक खिलाड़ियों को आउट करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया हो । भारत राइजिंग की पूरी टीम ने अंशुमन सिंह की इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई दिया और वे सीसीएल की तरफ से इस मैच के बेस्ट बैट्समैन ऑफ द मैच बने ।

Related Videos

Leave a Comment