Home BHOJPURI यश कुमार शुभी शर्मा का गाना ‘पटा लिया हूँ’ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से हुआ रिलीज

यश कुमार शुभी शर्मा का गाना ‘पटा लिया हूँ’ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से हुआ रिलीज

by team metro

करोड़ों दिलों पर राज करने वाले भोजपुरी के सुपरस्टार यश कुमार का बोल बाला इन दिनों चारों ओर गूंज रहा है। उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस से लेकर टीवी चैनल तक फुल टू धमाल मचा रही हैं तो वहीं उनके फिल्मों के गाने भी हंगामा बरपा रहे हैं। ऐसे में वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर यश कुमार और सुपर एक्ट्रेस शुभी शर्मा का बहुत ही प्यारा मस्ती से भरपूर गाना ‘पटा लिया हूँ’ रिलीज किया गया है, जिसमें दोस्तों के साथ देसी पार्टी और मस्ती डांस करते हुए यश कुमार नजर आ रहे हैं। यह सिचुएशनल सॉन्ग है, जोकि फिल्म की कहानी से जुड़ा हुआ है और कहानी में ट्विस्ट पैदा करता है। इस गाने में यश कुमार के दोस्त मौज मस्ती वाली पार्टी करते हुए यश कुमार से पूछते हैं कि ‘ससुराल गए थे तो खातिरदारी हुआ कि नहीं, मान सम्मान मिला कि नहीं, कुछ खाना पीना मिला कि भूखे प्यासे वापस लौट आये हो।’ इस बात का यश कुमार जबाब देते हुए अपने ससुराल के खूब बड़ाई करते हैं और बढ़-चढ़कर शेखी बघारते हैं। यह गाना वाकई बहुत ही मजेदार और बार-बार सुनने व देखने लायक बनाया गया हैं। इस गाने में का पिक्चराईजेशन बहुत ही बेहतरीन किया गया है। इसका फिल्मांकन देखते ही बन रहा है। इस गाने को ऑडियंस देखकर फुल इंटरटेनमेंट कर रहे हैं। इस गाने को सिंगर मोहन राठौर ने बहुत ही मस्ती अंदाज में गाया है, जोकि बहुत ही मस्त लग रहा है। इस गाने के गीतकार और संगीतकार आज़ाद सिंह, विशाल सिंह हैं।

लिंकः

इस गाने में यश कुमार से उनके दोस्त छेड़ते हुए पूछते हैं कि…
‘तू गईल रहा ससुरारी कुछ बतउला ना, कुछ इज्जत पानी भईल कि उहो पउला ना… बड़ा मुस्कियात बाड़े भाई, कुछ भेटाइल बा…’
तब यश कुमार शेखी बघारते हुए कहते हैं कि…
चाय पकौड़ी खस्ता भईल, पेट भरिके नाश्ता भईल, अपने बिरादर लभरवा के फादर फेविकोल जस उसको सटा दिया हूँ, ना अगुआ ना फगुआ ना कवनो पिछलगुआ, सीधे जनुआ के बाप को पटा लिया हूँ…’

गौरतलब है कि प्रमोद शास्त्री निर्देशित भोजपुरी फिल्म ‘दत्तक पुत्र’ प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या की पृष्ठभूमि पर बनाई गई है। यूनिक स्टार यश कुमार, शुभी शर्मा व विनोद मिश्रा स्टारर इस फ़िल्म का ट्रेलर वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जा चुका है। इसकी कहानी एक ऐसे पिता पुत्र की भावनात्मक रिश्ते पर आधारित है, जो अपने दत्तक पुत्र को बहुत प्यार करता है और उस पर अटूट विश्वास करता है। इसमें दत्तक पुत्र की भूमिका में यश कुमार और पिता के किरदार में विनोद मिश्रा ने कमाल का अभिनय किया है। स्टार एक्ट्रेस शुभी शर्मा ने लाजवाब अदायगी किया है।

एबी5 मल्टीमीडिया बैनर के तले बनी सम्पूर्ण पारिवारिक भोजपुरी फिल्म ‘दत्तक पुत्र’ के निर्माता विनोद कुमार गुप्ता हैं। निर्देशक प्रमोद शास्त्री हैं। पटकथा व संवाद एस.के. चौहान ने लिखा है। पीआरओ रामचंद्र यादव और ब्रजेश मेहर हैं। डीओपी जगमिंदर सिंह हुंदल (जग्गी), संगीतकार आज़ाद सिंह, राम प्रवेश ठाकुर, कोरियोग्राफर संजय कोर्वे, एक्शन मास्टर दिनेश यादव, आर्ट डायरेक्टर प्रमोद गुडयानी, एडीटर प्रकाश झा हैं। बैकग्राउंड म्यूजिक मनोज सिंह ने दिया है। साउंड डिज़ाइनर संजय आर दास, एचओपी अरशद खान, लाइन प्रोड्यूसर आनंद आर श्रीवास्तव, कार्यकारी निर्माता अरशद खान, पब्लिसिटी डिजाइनर शक्ति आर्ट नरसू हैं। म्यूजिक राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के पास है। फ़िल्म के मुख्य कलाकार यश कुमार मिश्रा, शुभी शर्मा विनोद मिश्रा, देव सिंह, समर्थ चतुर्वेदी, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, मनीष चतुर्वेदी, राधे खान, ग्लोरी मोहन्ता, बबलू खान, शिवेश तिवारी, रुबेश यादव हैं। इस फ़िल्म का राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

Related Videos

Leave a Comment

%d bloggers like this: