भोजपुरी म्यूजिक वर्ल्ड में सिंगर खुशी कक्कड़ और एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव की हिट जोड़ी का बोलबाला है। उनकी जोड़ी में जब भी कोई गाना आता है तो वह हिट तो ही है, साथ ऑडियंस उन गानों को हाथों हाथ लेती है। यही वजह है कि उनके गाने मिलियन मिलियन क्लब में शामिल हो जाते हैं। ऐसे में सिंगर खुशी कक्कड़ और एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव की शानदार जोड़ी में नया बोलबम गाना ‘भोला भंगिया के आशिक’ ऑडियंस के बीच आया है, जिसे वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रील8ज किया गया है। इस गाने में खास शैली में सिंगर खुशी कक्कड़ ने गाया है और इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने गजब का परफॉर्म किया है। वह व्हाईट ब्लॉउज और ग्रीन कलर की साड़ी पहने कयामत ढा रही हैं और अपने फैंस व ऑडियंस का दिल जीत रही है। इसका फिल्मांकन ऐसा किया गया है कि जिसे देखकर तन मन में भक्ति भाव जागृत हो जाता है। यानि कि पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है।
इसके वीडियो में दिखाया गया है कि माही श्रीवास्तव एकदम सिंपल लुक शिवलिंग पर जल चढ़ाती है। फिर भोले बाबा का गुणगान करने लगती है। अपनी सहेलियों के साथ नाचते झूमते हुए माही श्रीवास्तव कहती हैं कि…
‘भावे ना मेवा मलाई हो भोला भंगिया के आशिक, गउरा जी देलीं लिआई हो भोला भंगिया के आशिक, तनिके में जाले रिसीआई हो भोला भंगिया के आशिक, गउरा जी देलीं लिआई हो भोला भंगिया के आशिक… जय जय शिव…’
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत बोल बम सांग गीत ‘भोला भंगिया के आशिक’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर खुशी कक्कड़ ने मधुर आवाज में गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने मनमोहक अदाकारी किया है। इस गाने को गीतकार रवि यादव ने लिखा है, जबकि संगीतकार विक्की वॉक्स ने मधुर संगीत दिया है। गाने के पीआरओ ब्रजेश मेहर हैं। वीडियो डायरेक्टर आशीष सत्यार्थी, कोरियोग्राफर अनुज मौर्या, डीओपी संतोष यादव, नवीन, एडिटर प्रवीण यादव हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। ड्रोन अतुल सिंह का है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।