Home BHOJPURI खुशी कक्कड़, काजल त्रिपाठी का ‘चुवता टुटही मड़ईया’ हुआ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से रिलीज

खुशी कक्कड़, काजल त्रिपाठी का ‘चुवता टुटही मड़ईया’ हुआ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से रिलीज

by team metro

बरसात में सावन भादों का महीना बड़ा मन भावन लगता है। बारिश की फुहार जब तन बदन पर पड़ती है तो रोम रोम खिल जाता है और मन हरियर हो जाता है। ऐसे में बारिश और हरियाली के बीच संगीतप्रेमियों के मनोरंजन के लिए वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी ने बरसात स्पेशल गीत ‘चुवता टुटही मड़ईया’ प्रस्तुत किया है। इस गाने को मधुर आवाज में सिंगर खुशी कक्कड़ ने गाया है। उन्होंने इस गाने को मस्ती में डूबकर गाया है, जोकि हर किसी को सुनने में बड़ा अच्छा लग रहा है। इस गाने में खुशी कक्कड़ की आवाज बहुत प्यारी लग रही है।
इसके वीडियो में खूबसूरत अदाकारा काजल त्रिपाठी अपनी अदायगी से बिजली गिरा रही है। वह बारिश में भीगते हुए सबको दीवाना बना रही है। काजल का बारिश में भीगकर मस्ती करना, लटके झटके के साथ कमर मटका मटका कर डांस करना लोगों की धड़कन बढ़ा रही है। इस गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इस गाने का फिल्मांकन बहुत बेहतरीन लग रहा है, जोकि देखते ही बन रहा है।

इस गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि एक युवा पत्नी गाँव में है और उसका पति परदेस में नौकरी कर रहा है। इसी बीच बारिश का महीना आ जाता है। तेज बारिश होने से गाँव की मड़ई से पानी चूने लगी है, जिसकी खबर फोन करके पत्नी अपने पति को देती है। इस वीडियो में पत्नी के किरदार में काजल त्रिपाठी बहुत ही खूबसूरत नजर आ रही हैं। वह कलर फुल चोली और गोल्डन कलर का सरारा पहने कयामत ढा रही है। वह मोबाइल कॉल करके अपने पति से कहती है कि…
‘आई गईल बरसात हो, तनी ना बाटे सुहात हो, तू त आराम से ड्यूटी करेला एसी में मुम्बईया, ठोपे ठोपे चुवता बलम गाँवे के टुटही मड़ईया…’

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत ‘चुवता टुटही मड़ईया’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर खुशी कक्कड़ ने मधुर आवाज में गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस काजल त्रिपाठी ने गजब का परफॉर्मेंस किया है। इस गाने को गीतकार सूरज सिंह ने लिखा है, जबकि संगीतकार विक्की वॉक्स ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर आशीष सत्यार्थी, कोरियोग्राफर अनुज मौर्य, डीओपी संतोष यादव, नवीन, एडिटर प्रवीण यादव हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

Related Videos

Leave a Comment

%d bloggers like this: