Home BHOJPURI कल्पना पटोवारी का इस साल का पहला छठ गीत ‘गोतिन ताना मारातारी’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

कल्पना पटोवारी का इस साल का पहला छठ गीत ‘गोतिन ताना मारातारी’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

by team metro

जन जन में लोकप्रिय गायिका कल्पना पटोवारी भोजपुरी सिनेमा की एक मात्र ऐसी गायिका हैं, जो हर विधा के गीत गाकर करोड़ों दिलों पर राज करती हैं। वह भोजपुरी के कल्चर को अपने गानों के माध्यम से जन-जन में प्रस्तुत करती रहती हैं और समय-समय पर वह लोक आस्था से जुड़े हुए तथा भोजपुरी संस्कृति से जुड़े हुए गाने संगीतप्रेमियों व श्रोताओं के बीच लेकर आती रहती हैं। ऐसे में कल्पना पटोवारी का गाया हुआ इस साल का पहला छठ गीत ‘गोतिन ताना मारातारी’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी ने अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है। जिसके बोल मन को भाव विभोर कर रहे हैं। वहीं कल्पना पटोवारी की भक्ति में प्रस्तुति दिल छू लेने वाली है। इस गाने का भाव यह है कि एक बाझिन स्त्री बहुत सारा ताना मेहना सुनकर बहुत दुःखी है। उसे घर में भी कोई इज्जत नहीं मिल रही है। उसकी सास उसे सताती है और गोतिन उसको ताना मारती रहती है। वह लोगों की चुभन भरी बातें सुनकर बहुत अधीर हो गई है और निर्जल छठ व्रत करके छठ मां से पुत्र प्राप्ति की विनती कर रही है। जिससे छठी मइया की कृपा से उसकी सूनी गोद भर जाए और उसे फिर किसी का ताना मेहना ना सुनना पड़े। इसी विषय पर आधारित यह गाना का ताना-बाना बुना गया है, जिसे अपनी मधुर आवाज और भक्ति भाव से कल्पना पटोवारी ने गाया है। जो हर किसी का मन छू ले रहा है और लोगों को भाव विभोर कर दे रहा है। वहीं इसके वीडियो में कल्पना पटोवारी ने इंडियन लुक में साड़ी पहने नाक से माथे तक सिंदूर लगाए छठ घाट पर छठ व्रतियों के साथ छठ मईया की पूजा कर रही हैं और सूर्योदय होने की प्रतीक्षा कर रही हैं। वह अपने मन की व्यथा को छठ मईया से व्यक्त करते हुए कह रही हैं कि…
‘कोखिया भरबू तू कबले हमार, छठी मइया कईदा न जग उजियार, कि सास ताना मारातारी, गोतिन धिधकारातारी…’

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत छठ गीत ‘गोतिन ताना मारातारी’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर कल्पना पटोवारी ने मधुर आवाज में भक्ति भाव से गाया है और इसके वीडियो में वह खुद भक्तिमय प्रस्तुति दी हैं। इस गाने को गीतकार और संगीतकार धर्मेन्द्र सिंघानिया हैं। कम्पोजर मोनू सिन्हा, वीडियो डायरेक्टर ऋतुराज, कोरियोग्राफर गुंजन एंड विक्की हैं। प्रोडक्शन रजनीश शर्मा (राज) ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

Related Videos

Leave a Comment