भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में अपने धमाकेदार गानों से फैंस के दिलों पर राज करने वाले सुपरस्टार सिंगर रितेश पांडेय का नया गाना “रंगदारन के चीफ” आज वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी पर रिलीज हो गया है। इस गाने में उनके साथ खूबसूरत अदाकारा माही श्रीवास्तव नजर आ रही हैं, और दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री ने फैंस को दीवाना बना दिया है।
रितेश पांडेय ने कहा, “यह गाना मेरे दिल के बहुत करीब है। इसकी म्यूजिक और लिरिक्स दर्शकों को एंटरटेन करने के साथ-साथ झूमने पर मजबूर कर देगी। हमारे दर्शक इसे खूब पसंद करेंगे।” गाने के निर्माता रत्नाकर कुमार ने कहा,
“भोजपुरी इंडस्ट्री में एक नया ट्रेंड सेट करने के मकसद से यह गाना बनाया गया है। हमें उम्मीद है कि यह गाना भोजपुरी म्यूजिक को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।” माही श्रीवास्तव ने गाने की शूटिंग को लेकर अपने अनुभव साझा करते हुए कहा,”रितेश जी के साथ काम करना हमेशा शानदार होता है। इस गाने में स्वैग और एंटरटेनमेंट का परफेक्ट मिश्रण है। दर्शकों का रिस्पॉन्स देखकर हमें बेहद खुशी हो रही है।”
इस गाने को रत्नाकर कुमार ने प्रोड्यूस किया है। गाने के बोल लिखे हैं मांजी मीत ने, जबकि इसका संगीत धर्मेंद्र चंचल ने दिया है। आशीष सत्यार्थी के निर्देशन में बने इस गाने की कोरियोग्राफी अनुज मोर्या ने की है। गाने के डीओपी संतोष यादव और नवीन हैं, जबकि एडिटिंग का जिम्मा प्रवीण यादव ने संभाला है। प्रोडक्शन का काम पंकज सोनी और परिकल्पना छोटन पांडेय ने किया है।
क्रिसमस से एक दिन पहले रिलीज हुआ यह गाना फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। रंगदारन के चीफ को अब तक के साल का सबसे धमाकेदार गाना बताया जा रहा है, जिसे भोजपुरी संगीत प्रेमी न्यू ईयर पर भी खूब एंजॉय करेंगे। गाने को रिलीज होते ही दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और यह सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है। गाने की शानदार म्यूजिक, रितेश पांडेय और माही श्रीवास्तव का जबरदस्त परफॉर्मेंस और बेहतरीन लोकेशन्स ने इसे सोशल मीडिया पर ट्रेंड बना दिया है। फैंस लगातार गाने पर रील्स और वीडियो बना रहे हैं। यदि आपने अभी तक यह गाना नहीं देखा है, तो वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर इसे जरूर देखें और धमाकेदार एंटरटेनमेंट का आनंद लें।