Home BHOJPURI निरहुआ के साथ सत्य घटना पर आधारित ‘मुकद्दर का सिकंदर’ लेकर आ रहे हैं वसीम खान

निरहुआ के साथ सत्य घटना पर आधारित ‘मुकद्दर का सिकंदर’ लेकर आ रहे हैं वसीम खान

by Team MMetro

मुंबई। कई सुपरहिट फ़िल्मों का निर्माण कर चुके फिल्म निर्माता वसीम खान सुपरहिट फिल्म मुकद्दर के बाद जुबलीस्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ के साथ सत्य घटना पर आधारित भोजपुरी फिल्म ‘मुकद्दर का सिकंदर’ लेकर दर्शकों के बीच में आ रहे हैं। उनकी पिछली सभी फिल्मों से काफी अलग और भव्य पैमाने पर बनाई गई यह फिल्म दर्शकों का फुल इंटरटेनमेंट करने वाली है।

यह फिल्म दीवाली पर एक साथ पूरे भारत में प्रदर्शित की जायेगी। फिल्म ‘मुकद्दर का सिकंदर’ एक बायोपिक है, जिनका किरदार दिनेशलाल यादव निरहुआ जीवंत कर रहे हैं। उनकी नायिका यू ट्यूब क्वीन आम्रपाली दूबे हैं। साथ में एंग्रीयंगमैन शमीम खान का किरदार भी काफी अलग है।

Lallu Ki Laila

इस बायोपिक फिल्म का निर्माण बड़े स्‍केल पर किया गया है। यह फिल्‍म दिवाली के अवसर पर रिलीज होगा। फिल्म का ट्रेलर जल्‍द ही यूट्यूब पर जारी किया जायेगा। एस. के.फिल्‍म्‍स इंटरटेंमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्‍म के वसीम खान हैं। फिल्म के लेखक व निर्देशक संतोष मिश्रा हैं। फिल्‍म के कर्णप्रिय गानों का संगीतकार लियाकत अजमेरी ने संगीत दिया है और प्यारे लाल यादव कवि, आजाद सिंह और सुमित चन्द्रवंशी ने लिखा है।

Lallu Ki Laila

छायांकन प्रमोद पांडेय, नृत्य संजय कोर्वे व प्रसून, मारधाड़ प्रदीप खड़का, संकलन अशफाक मकरानी का है। मुख्‍य भूमिका में दिनेशलाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दूबे, शमीम खान, पूजा गांगुली, संजय पांडेय, अयाज खान, सी पी भट्ट, अनीता सहगल, नवीन शर्मा, जे.नीलम, नासीर खान, तृषा खान, गोरी नागोरी, लोटा तिवारी, रमजान शाह, संजीव मिश्रा और नागेश मिश्रा हैं।

Lallu Ki Laila

गौरतलब है कि वसीम खान ने बतौर फिल्म निर्माता भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। मेगास्टार व सांसद मनोज तिवारी, शमीम खान, रानी चटर्जी स्टारर भोजपुरी फिल्म अंधा कानून, सुपरस्टार खेसारी लाल यादव, शमीम खान, काजल राघवानी स्टारर भोजपुरी फिल्म मुकद्दर सहित हिन्दी फिल्म शमीम खान स्टारर सॉरी डैडी आदि कई हिन्दी व भोजपुरी फिल्मों निर्माण वे पिछले दस सालों से करते आ रहे हैं।

Lallu Ki Laila

Related Videos

Leave a Comment