मुंबई। चर्चित लेखक पत्रकार ख़ालिद मोहम्मद की नवीनतम कृति ‘द अलादिया सिस्टर्स’ को भारतीय उपमहाद्वीप की सबसे बड़ी प्रकाशन संस्था ओम बुक्स इंटरनेशनल ने मुंबई स्थित ‘टाइटल वेव्ज’ में पिछले दिनों नामचीन सितारो की उपस्थिति में लॉन्च किया।
इस उपन्यास के मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित बॉलीवुड निर्देशक-निर्माता करण जौहर, अनिल कपूर, जावेद अख़्तर, आशा पारेख, अजय मागो के हाथों लोकार्पण किया गया।
इस दौरान प्रसिद्ध कलाकार ललिता लाजमी, रजनीश दुग्गल, अनूप सोनी, जूही बब्बर, मारीया गोरेट्टी, अचिंत कौर और अन्य नामचीन हस्तियों ने भी शिरकत की ब्रिटीश राज युग, विभाजन और स्वतंत्रता पश्चात तक हि नही तो अभी इंटरनेट मिलेनियम के जग तक एक पितृसत्तात्मक मुस्लिम परिवार की छह बहनों की कहानी को लेखक-पत्रकार खालिद मोहम्मद ने अपने उपन्यास ‘द अलादिया सिस्टर्स’ में दर्शाया है।