Home BHOJPURI 14 दिसंबर 2019 को मुंबई होगा 14 भोजपुरी फ़िल्म अवार्ड

14 दिसंबर 2019 को मुंबई होगा 14 भोजपुरी फ़िल्म अवार्ड

by Team MMetro

मुंबई। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को एक नए मुकाम तक पहुंचने वाला सर्वश्रेष्ठ 14वां भोजपुरी फिल्‍म अवार्ड 14 दिसंबर 2019 को भव्‍य तरीके से मुंबई में आयोजित किया गया है।

इस अवार्ड में 1 जनवरी से 31 दिसंबर 2018 तक की सभी फिल्मो का रजिस्ट्रेशन होगा, रेजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 7 नवंबर 2019 सुनिश्चित की गयी है।

रेजिस्ट्रेशन फॉर्म प्राप्त करने का समय सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे और स्थान 208,Nadiadwala Market, Near SM Lal Classes और मलाड रेलवे स्टेशन, मलाड ईस्ट, मुंबई, महाराष्ट्र।

भोजपुरी फिल्म अवार्ड के प्रेसिडेंट “श्री विनोद गुप्ता” जी के बारे में आपको बता दे, विनोद गुप्ता जी ने ‘भोजपुरी फिल्‍म अवार्ड’ का आयोजन भोजपुरी सिनेमा के तीसरे दौर के साथ शुरू किया था। उस समय न तो इस अवार्ड शो के लिए कोई स्‍पांसर था और न तो किसी चैनल का सपोर्ट था। उसके बावजूद श्री विनोद गुप्‍ता ने विपरीत परिस्थितियों में भी ‘भोजपुरी फिल्‍म अवार्ड’ को न सिर्फ सफलतापूर्वक आयोजित किया, बल्कि भोजपुरी इंडस्‍ट्री में इसे स्‍थापित भी किया।

इसमें विनोद गुप्‍ता की लगन और दृढ़ता काम आई और आज यह एकबार फिर से साल 2019 में एक भव्‍य अवार्ड शो की तैयारी में जुट गया है। इस अवार्ड शो ने भोजपुरी सिनेमा के हर बदलाव को देख है। इसलिए भोजपुरी सिनेमा और भोजपुरी फिल्म अवार्ड इन दोनों का साथ बहुत पुराना है।

एक तरफ जहां फिल्‍मी सितारों की रंगीन महफिल होगी, वहीं दूसरी ओर 2018 की भोजपुरी सिनेमा में उत्‍कृष्‍ट फिल्‍म और उनसे जुड़े कलाकारों को सम्‍मानित भी किया जायेगा। इन दिनों अवार्ड के लिए तैयारियां जोर – शोर से चल रही है।

इस बारे में भोजपुरी फिल्‍म अवार्ड कमेटी के अध्‍यक्ष विनोद कुमार गुप्‍ता ने बताया कि इस बार भोजपुरी फिल्‍म अवार्ड पिछले बार से भी ज्‍यादा खास होगा। बीते साल इतनी अच्‍छी–अच्‍छी फिलमें आयी हैं कि हमें लग रहा है बेहद टफ कॉम्पटीशन होने वाला है।

लेकिन अंतिम निर्णय तो अवार्ड के ज्‍यूरी को ही लेना होगा। खैर, कौन जीतेगा इस बार भोजपुरी फ़िल्म अवार्ड, ये तो अब ज्यूरी मेम्बर तय करेंगे। लेकिन मैं इतना कह सकता हूँ कि अवार्ड और एक से एक पावर पैक परफॉर्मेंस से सजी 14 दिसंबर की शाम सबके लिए हर बार की तरह इस बार भी यादगार बन जाएगी। अवार्ड के साथ इंटरटेंमेंट के फुज डोज के बीच कई चर्चित हस्तियों का सम्मान भी किया जाएगा।

हर साल की तरह इस साल भी ‘भोजपुरी फिल्‍म अवार्ड 2019 २०१९ में’ बेस्‍ट फिल्‍म, बेस्‍ट डायरेक्‍टर, बेस्‍ट एक्‍ट्रेस, बेस्‍ट एक्‍टर, बेस्‍ट पॉपुलर एक्‍ट्रेस, बेस्‍ट पॉपुलर एक्‍टर, बेस्‍ट सिंगर मेल, बेस्‍ट सिंगर फीमेल, बेस्‍ट कॉमेडी,बेस्‍ट कोरियोग्राफी, बेस्‍ट डायलॉग, बेस्‍ट लिरिक्‍स, बेस्‍ट म्‍यूजिक डायरेक्‍टर, बेस्ट विल्लन, बेस्‍ट सपोटिंग मेल, बेस्‍ट सपोटिंग फीमेल, सोशल इश्‍यू, बेस्‍ट डेब्‍यू मेल, बेस्‍ट डेब्‍यू फीमेल, बेस्‍ट सिनेमेटोग्राफी, बेस्‍ट ऑडियोग्राफी, बेस्‍ट स्‍क्रीनप्‍ले, बेस्‍ट स्‍टोरी, बेस्‍ट एक्‍शन, बेस्‍ट एडिटिंग और बेस्‍ट आर्ट डायरेक्‍टर इत्यादि कैटगरी में अवार्ड दिये जायेंगे।

Related Videos

Leave a Comment

%d bloggers like this: