Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

रॉइकिंग स्टार राकेश मिश्रा के नए गाने ‘ए राजा’ 11 जनवरी को होगा रिलीज, आज आउट हुआ धमाकेदार टीजर

AddThis Website Tools

गाना कच्चा बादाम की सफलता के बाद रॉइकिंग स्टार राकेश मिश्रा का नया गाना ‘ए राजा’ कल 11 जनवरी को एसआरके म्यूजिक से रिलीज होगा। उससे पहले आज इस गाने का टीजर पटना में रिलीज कर दिया गया है। टीजर धमाकेदार है और इसमें राकेश मिश्रा नए अंदाज में नज़र आये हैं। इस गाने में संगीत छोटू रावत का है। गीत चंदन यदुवंशी का है। निर्माता शर्मिला रौशन सिंह हैं। राकेश का यह गाना सुबह 6 बजे रिलीज होगा।

वहीं, टीजर रिलीज के मौके पर राकेश मिश्रा ने कहा कि ए राजा एक फील है। जब कोई खुश होता है तो ये कहता है। टीजर म्यूजिकल है। हम अलग – अलग तरह के गाने बनाकर दर्शकों की पसंद के लिए वैरिएशन ला रहे हैं। उन्होंने कहा कि मनोरंजन के लिए शब्दों में चटक मटक तो होगा ही। मसाला रहेगा। हम गाने का फिल्मांकन अलग तरह से कर रहे हैं, जिससे हर कोई गाना सुन पाएगा।

TEASER | ए राजा | Rakesh Mishra आ रहे हैं नए अंदाज़ में | Ae Raja | Video Releasing 11th Jan 06:30 AM



राकेश मिश्रा ने कहा कि हमारा काम है सब को एंटरटेन करना। जब लोग थक कर आते हैं , तो उनका मनोरंजन के लिए हम गीत लेकर आते हैं। संगीत को संगीत की तरह लें और एन्जॉय करें। यह हमारी प्राथमिकता होती है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि जब लोगों पसन्द नहीं आ रही, तब 100 मिलियन से अधिक व्यूज कहाँ से आते हैं। क्रिटिसिज्म भी जरूरी है। प्यार भी सभी करते हैं। लाइक के चक्कर में लोग कुछ कर देते हैं। राकेश ने दर्शकों से अपील की है कि उनका गाना ए राजा को खूब प्यार दें। यह कल सुबह रिलीज होगी।

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version