Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

#Bhojiwood : कल्‍लू का गाना ‘अब तो शराब ही सहारा है’ रिलीज के साथ हुआ वायरल

बिहार में भले शराबबंदी हो, मगर फिल्‍मों के गानों में शराब का चलन खूब है, वो भी तक जब किसी का दिल टूट जाये। ऐसा ही एक गाना लंबे समय बाद भोजपुरी के सुपर स्‍टार अरविंद अ‍केला कल्‍लू ने गाया है, जो अब खूब वायरल भी हो रहा है। गाने का बोल है ‘अब तो शराब ही सहारा है’, जो किरण म्‍यूजिक इंटरटेंमेंट के यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है। इस गाने को कल्‍लू ने ही गाया है और खुद वे इसके म्‍यूजिक वीडियो में नजर भी आये हैं।

लिंक : https://youtu.be/rJiFoPA3KCI

वहीं, अपने इस गाने को लेकर अरविंद अकेला कल्‍लू ने कहा कि मेरा यह गाना बेवफाई वाला है। अक्‍सर लोगों का दिल जब टूटता है, तो लोग शराब का सहारा लेते हैं। उन्‍हें लगता है कि शराब के नशे में बीती बातों को वे भुला देंगे। मगर क्‍या इसका फायदा होता है, मुझे नहीं पता। लेकिन शराब की लत सही मायनों में सेहत के लिए खराब होता है। मगर जो समाज में चलन है, उसके हिसाब से ये गाना है।

कल्‍लू ने बताया कि गाना मजेदार है। सबों को मजा आयेगा। इसका लिरिक्‍स ऋषि ग्‍वाला ने तैयार किया है। म्‍यूजिक अविनाश झा घुंघरू का है। पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। डिजिटल हेड विकी यादव हैं। कंपनी किरण म्‍यूजिक इंटरटेनमेंट है। मुझे लगता है कि यह गाना आने वाले दिनों में सबसे अधिक सुना जाने वाला गाना बन जायेगा। इसके लिए मैं अपने चाहने वालों से अपील करूंगा कि वे हमारे गाने को खूब वायरल करें।

Exit mobile version