Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

अली खान और शूरा अली खान की शादी की 33 वीं सालगिरह आज, मिल रही खूब सारी बधाइयां

AddThis Website Tools

मुंबई। महात्मा बुद्ध की धरती गया, बिहार से आने वाले बॉलीवुड अभिनेता अली खान और शूरा अली खान की शादी को आज 33 साल हो गए। आज ही के दिन 20 अक्टूबर को उनकी शादी हुई थी।

actor ali khan

अली खान बॉलीवुड की कई फिल्मों में चरित्र कलाकार की भूमिका में नज़र आये हैं, जिसे देश भर के लोगों ने खूब सराहा है। लेकिन ये सफर इतना भी आसान नहीं था, लेकिन कहते हैं ना जब साथ जीवनसंगिनी का मिले तो हौसला और जज्बा दोनों दुगनी हो जाती है।

actor ali khan

अली की ज़िन्दगी में भी उनकी पत्नी इन्सपिरेशन बनकर आयी और आज 33 साल तक जीवन के हर मोड़ पर उनके सुख दुख की भागीदार बनीं। इसको लेकर अली कहते हैं कि उनकी वाइफ सही मायनों में उनकी जिंदगी है। ये 33 साल म सफर उनके बिना आसान न होता।

actor ali khan

मेरी ज़िन्दगी में उनके के लिए मैं अपनी पत्नी का शुक्रगुजार हूं। वहीं, अली खान को शादी की सालगिरह के लिए उनके परिवार के लोग, उनके फैंस, उनके शुभचिंतक और उन्हें जानने वाले खूब सारी बधाईयां दे रहे हैं।

इस बारे में उनके पीआरओ संजय भूषण पटियाला ने बताया कि अली खान को आज देश भर से बधाई व शुभकामनाएं मिल रहे हैं। उन्होंने अपने दाम्पत्य जीवन के 33 साल सफलता के साथ पूरे किए हैं। इसके लिए उन्हें पूरी फिल्म इंडस्ट्री की ओर से बधाईयाँ मिल रही हैं।

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version