वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स और ब्लू हॉक पिक्चर्स के तत्वावधान में निर्माणधीन भोजपुरी फिल्म आवारापन के सेट पर 104 डिग्री बुखार और सांस की तकलीफ होने के बावजूद भी हरफनमौला Actor Dev Singh ने अपने सीन को पूरा किया। शॉट पूरा होने के बाद अपनी क्षमता से ज्यादा बर्दाश्त करने और सांस रुकने के वजह से जमीन गिर पड़े। तत्कालीन यूनिट के लोगों के सूझबुझ और तत्परता से उन्हें पास के अस्पताल के जाया गया। जहां तत्काल प्रभाव से उन्हें ऑक्सीजन दी गया और फिर उन्हें मीरा रोड के हॉस्पिटल में एडमिट किया गया। ‘
Dev Singh से पूछने पर की तबीयत खराब होने के बावजूद भी शूट के लिए मना नहीं किया तो उन्होंने बताया कि सेट पर प्रोड्यूसर का पैसा और कई लोगों की मेहनत लगी रहती है। एक्शन शब्द सुनते ही जोश आ जाता है और एक्टिंग ही दिखता है। उस समय कोई बीमारी हावी नहीं होती। फिल्म के अतुल मिश्रा जी, राकेश मिश्रा जी, पप्पू भाई, अनूप लोटा तिवारी, जे पी सिंह, सोनिया मिश्रा और तमाम यूनिट की टीम को मैं तहेदिल से धन्यवाद् देता हूँ, उन सबकी वजह से मेरी जान बच गई। मैं भगवान का भी बहुत शुक्रगुजार हूं।