Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

#Bhojiwood : बाबा गोरखनाथ के दरबार में कृष्‍ण कुमार ने मनाया अपना जन्‍मदिन

#Bhojiwood बाबा गोरखनाथ के दरबार में कृष्‍ण कुमार ने मनाया अपना जन्‍मदिन

भोजपुरी सिनेमा के वर्सटाइल एक्टर कृष्ण कुमार का आज जन्‍मदिन है, जिसे उन्‍होंने गोरखपुर स्थित बाबा गोरखनाथ के दरबार में जाकर मनाया। इस दौरान उन्‍होंने बाबा गोरखनाथ से पूरे मानव समाज के कल्‍याण की कामना की। इससे पहले सिने जगत के साथ – साथ उनके तमाम चाहने वालों ने विश किया। कृष्‍ण कुमार को इंडस्‍ट्री के तमाम दिग्‍गजों ने वीडियो मैसेज से बधाई दी और उनकी सफलता व कुशलता की कामना की। भोजपुरी सिनेमा के इन सितारों में दिनेशलाल यादव निरहुआ, पवन सिंह, खेसारीलाल यादव, अरविंद अकेला कल्‍लू, रितेश पांडेय समेत अन्‍य लोग शामिल हैं। कृष्‍ण कुमार ने भी सबों का आभार व्‍यक्‍त किया। वहीं, उन्‍हें उनके जन्‍मदिन पर बिफ्टा ने अपनी अगली फिल्‍म के लिए अनुबंधित भी कर लिया है।

आपको बता दें कि चाहे वो रील लाइफ हो या रियल लाइफ हो, वे हर जगह अपना हंड्रेड परसेंट देते हैं। उनके चाहने वालों की संख्‍या अधिक है, क्‍योंकि वे मृदुभाषी और घुलमिल जाने वाले व्‍यक्तित्‍व के धनी हैं। अथक मेहनत और लगन से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी लोकप्रियता हासिल करने वाले कृष्ण कुमार ने कोरोना काल में कुल 10 फ़िल्में साइन की है। इनमें से कुछ फिल्मों की शूटिंग उन्होंने शुरू भी कर दी है, कुछ के टाइटल अभी फाइनल नहीं हुए हैं । कोरोना काल में उन्होंने फिल्म ‘पारो’ के साथ शूटिंग स्टार्ट की । इसके बाद ‘प्यार के देवता’, ‘हमार भोजपुरिया में दम बा’ और ‘जिन्दगी के संघर्ष’ में भी वे नजर आने वाले हैं।

Exit mobile version