Home BOLLYWOOD फिल्म ‘लव इज़ फॉरएवर’ के बाद जबरदस्त एक्शन अवतार में नजर आएंगे एक्टर राहुल बी कुमार

फिल्म ‘लव इज़ फॉरएवर’ के बाद जबरदस्त एक्शन अवतार में नजर आएंगे एक्टर राहुल बी कुमार

by team metro

पिछले दिनों रिलीज फिल्म ‘लव इज़ फॉरएवर’ (Love is forever) में एक्टर राहुल बी कुमार के काम को काफी सराहा गया है। यह फिल्म हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज हुई है। इस फिल्म को लेकर एक्टर राहुल बी कुमार से हाल ही बातचीत हुई। पेश है बातचीत के कुछ खास अंश…..

आपकी फिल्म ‘लव इज़ फॉरएवर’ रिलीज हो चुकी हैं, इस फिल्म को दर्शकों का कैसा रिस्पॉन्स मिला है?

इस फिल्म को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। अभी भी इस फिल्म को देखने दर्शक सिनेमाघरों में आ रहे हैं। यह फिल्म बहुत अच्छे तरीके से 10 जनवरी को 241 सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। उसके बाद 17 जनवरी को 25 थिएटर में रिलीज हुई है। अभी 24 जनवरी को पूरे नेपाल में रिलीज होगी।

आपके कहां के रहने वाले हैं, अपने पारिवारिक पृष्ठिभूमि के बारे में कुछ बताएं?

मेरा जन्म 15 मार्च 1987 को उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में हुआ था। पढ़ाई पूरी करने बाद मैने अपना बिजनेस शुरू किया। मेरे पापा बाबू राम प्रजापति भी बिजनेसमैन थे। बॉलीवुड के कई बड़े प्रोड्यूसर का कनेक्शन मेरे पिता से जुड़ा हुआ था। ऐसे बहुत सारे प्रोड्यूसर हैं, अगर पापा नहीं होते तो उनका इतना बड़ा नाम नहीं होता। उनका नाम नहीं लेना चाहता हूं।

आपने क्या बिजनेस शुरू किया था?
मेरा होटल था। इसके बाद कालीन का कारोबार शुरू किया। इसके अलावा मेरा कंस्ट्रक्शन का बिजनेस था। इस तरह से कई बिजनेस शुरू करने के बाद फाइनेंस कंपनी शुरू की। एयरलाइंस में मेरा खुद का सात एयरलाइंस हैं। अभी मैंने 30 साल के लिए 3 जेट एयरलाइंस लीज पर लिया है। चार खुद की एयरलाइंस है। यह सब चलता रहा फिर अचानक घर में कुछ ट्रेजेडी हुआ। मेरे पापा और छोटे भाई का निधन हो गया।

मेरे दिमाग में आया कि कैसे रतन टाटा साहब अभी चले गए। कुछ दिन लोगों ने शोक मनाया। बहुत सारे लोगों के दिलों में अभी जिंदा भी हैं। हमारे भी दिल में जिंदा है, लेकिन मुझे लगा कि फिल्म लाइन ऐसा है कि आदमी के दुनिया से जाने के बाद भी उसे देखते हैं।

जब आपने फिल्मों में आने की सोची तो पहली फिल्म कौन सी साइन की?

मेरी पहली फिल्म तेलुगु ‘अखिला’ थी। आपने साउथ की एक घटना सुनी होगी कि एक डॉक्टर लड़की की स्कूटी खराब हो जाती है और उसका रेप हो जाता है। रेप करने वालों का पुलिस वाले इनकाउंटर कर देते हैं। यह फिल्म उसी घटना पर आधारित है। इसी दरम्यान मैंने तेलुगु में ‘जुआरी’ और रवि तेजा के साथ फिल्म की। इस बीच बहुत सारे म्यूजिक वीडियो भी आएं।

साउथ सिनेमा में आपकी शुरुआत कैसे हुई, आप चाहते से अपने करियर की शुरुआत बॉलीवुड की फिल्मों से कर सकते थे?

मुझे साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काम करने का पहले से ही शौक था। मैं एनटीआर साहब का बहुत बड़ा फैन रहा हूं। मैं उनकी हर फिल्में देखता था। कभी-कभी उनकी तरह गेटअप भी रखता था। लोग कहते भी थे कि आपने तो हीरो वाला गेटअप रख लिया। उनसे मुझे काफी इंस्पिरेशन मिलता था।

एक बार हैदराबाद गया था। वहां एक होटल में ब्रेकफास्ट कर रहा था। वहां पर फिल्मों की बात चल रही थी। वहां मेरी मुलाकात डायरेक्टर सी मोहन राव से हुई। वहां से मेरी जर्नी शुरू हुई। तीन साल तक मैंने उनको सिर्फ गुड मॉर्निंग का मैसेज भेजा। मुझे ऑडिशन के लिए बुलाते रहते थे।

साउथ इंडस्ट्री में ऐसी क्या बात आपको खास लगी?

मुझे ऐसा लगता है कि नए स्टार को लेकर जिस तरह की फिल्म साउथ इंडस्ट्री के लोग बना सकते हैं। वैसा हमारे बॉलीवुड में नहीं है। साउथ इंडस्ट्री के लोग नए टैलेंट को अपनी फिल्मों में अच्छी तरह से पेश करते हैं। उनके अंदर यह खूबी है कि कैसे नए टैलेंट को निखारा जा सकता है। हालांकि, बॉलीवुड में मैने पहले बहुत कोशिश की है। लेकिन यहां बात नहीं बनी। ज्यादातर लोग फ्रॉड ही मिलते थे।

अभी बॉलीवुड में अपना करियर किस तरह से देख रहे हैं?

अभी मेरा फोकस बॉलीवुड की तरफ है। ‘लव इज़ फॉरएवर’ के बाद मेरी बहुत बड़ी फिल्म ‘डैनियल’ लॉन्च होने वाली है। इसमें चंकी पांडे, प्रतीक बब्बर और महेश मांजरेकर की बड़ी अहम भूमिकाएं हैं।
इसमें मैं बहुत ही अलग लुक में नजर आऊंगा। यह बहुत ही अलग तरह से फिल्म बन रही है। यह पूरी तरह से एक्शन फिल्म है।

और,आने वाली फिल्में कौन सी हैं?

अभी मैंने रिलायंस की एक फिल्म ‘जैकी भाई’ की शूटिंग पूरी है। इसमें मेरी लीड भूमिका है। इसमें चंकी पांडे और मिमोह चक्रवर्ती हैं। और, भी बहुत सारे प्रोजेक्ट के लिए बातचीत चल रही है

Related Videos

Leave a Comment