Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

अभिनेत्री आम्रपाली दुबे और निर्माता निशांत उज्जवल ने नववर्ष की शुरुआत श्री सिद्धिविनायक की दर्शन के साथ की

भोजपुरी की खूबसूरत अभिनेत्री आम्रपाली दुबे और मशहूर निर्माता – वितरक निशांत उज्जवल ने अपने नये साल की शुरूआत इस बार श्री सिद्धिविनायक मंदिर में गणपति बप्पा का दर्शन कर किया. इस अवसर पर दोनों ने बप्पा के सामने मत्था टेका और समस्त फिल्म इंडस्ट्री के साथ देश वासियों के उज्जवल भविष्य की कामना की. आपको बता दें कि आम्रपाली दुबे हर वर्ष नये वर्ष की शुरुआत मदिरों में भगवान के दर्शन से करती हैं. इस बार भी श्री सिद्धिविनायक मंदिर में जाकर बप्पा का दर्शन किया और उसका एक पोस्ट आम्रपाली दुबे ने अपने इन्स्टाग्राम एकाउंट से पोस्ट किया है.

आम्रपाली दुबे भोजपुरी सिने स्क्रीन की सबसे चहेती अभिनेत्री हैं. वे इंडस्ट्री में अपने काम पर फोकस रहने वाली अभिनेत्री हैं. साल 2023 भी आम्रपाली के लिए ख़ास रहा है. साल के अंत आम्रपाली दुबे, निशांत के बैनर की फिल्म बीवी हो हो ऐसी कर रही हैं, जो इस साल रिलीज होने वाली है.
वहीँ, वे जल्द ही मां भवानी के किरदार में भी नज़र आने वाली हैं, जिसकी शूटिंग शुरू हो गयी है और जिसका निर्देशन रजनीश मिश्रा कर रहे हैं. नए साल में फिलहाल ये उनकी बड़ी फ़िल्में हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देगी. वहीँ, निशांत के लिए भी बीता साल शानदार रहा है और उनके बैनर रेणु विजय फिल्म्स इंटरटेन्मेंट से कई बड़ी हिट फ़िल्में आयीं. और अब साल 2024 की शुरुआत भी वे धर्म कर्म के साथ अच्छे ढंग से करना चाहते हैं, इसके लिए उन्होंने बप्पा के घर जाकर आशीर्वाद लिया और फिर उसे अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट भी शेयर किया.

Exit mobile version